The Lallantop

NCP नेता ने कहा था भगवान राम मांसाहारी थे, राम मंदिर के पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने क्या जवाब दिया?

NCP नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा था कि राम मांसाहारी थे, शिकार करके खाते थे. आचार्य सत्येंद्र दास ने उनके इस बयान को निराधार बताया. कहा कि वो भगवान राम को अपमानित करने के लिए ऐसा कह रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास और एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड

भगवान राम पर एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड के विवादित बयान को राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने झूठा बताया है. सत्येंद्र दास कहा, एनसीपी नेता जो बोल रहे हैं वह पूरी तरह झूठ है. यह हमारे धर्मग्रंथों में कहीं भी नहीं लिखा है कि भगवान राम ने अपने वनवास के दौरान मांसाहारी भोजन किया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आचार्य सतेंद्र दास ने ANI से बात करते हुए आगे कहा,

“सभी शास्त्रों में लिखा है कि भगवान राम कंद मूल फल खाते थे. वे शाकाहारी थे. जिसका पूरा प्रमाण है. ये जो जितेंद्र आव्हाड़ बोल रहे हैं, इस झूठे आदमी को हमारे प्रभु का अपमान करने का कोई अधिकार नहीं है. भगवान सब के हैं. लेकिन सब के होते हुए भी उनके खानपान के विषय में जो बोल रहा है, झूठ और निंदनीय भाषा बोल रहा है.”

Advertisement
क्या है पूरा मामला?

हाल ही में जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि राम हमारे हैं, बहुजन के हैं. वो शिकार करके खाते थे. उन्होंने आगे कहा कि आप चाहते हैं हम शाकाहारी बन जाए. लेकिन हम राम को अपना आदर्श मानते हैं और मटन खाते हैं. ये राम का आदर्श है. आव्हाड ने कहा कि राम शाकाहारी नहीं, मांसाहारी थे. अपना तर्क देते हुए उन्होंने कहा,

‘एक व्यक्ति जो 14 सालों तक जंगल में रहा, उसको शाकाहारी भोजन कहां से मिलेगा’.

जिसके बाद विवाद होना शुरू हो गया. इस बीच भाजपा नेता राम कदम ने मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी मानसिकता राम भक्तों को ठेस पहुंचाना है. वे वोट बटोरने के लिए हिंदू धर्म का मजाक नहीं उड़ा सकते.

Advertisement
सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो मार डालूंगा

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक अयोध्या के परमहंस आचार्य ने केंद्र और महाराष्ट्र सरकार से भगवान राम के बारे में अपमानजनक बोलने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा,

जितेंद्र आव्हाड का बयान अपमानजनक है और भगवान राम के भक्तों की भावना को ठेस पहुंचाता है. अगर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो मैं जितेंद्र आव्हाड को मार डालूंगा. मैं चेतावनी दे रहा हूं."

ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार होंगे या नहीं? ED का जवाब आ गया
 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement