The Lallantop

राकेश रोशन को भी हो गई ये नामुराद बीमारी!

गले का कैंसर हुआ है, ऋतिक ने किया कन्फर्म.

Advertisement
post-main-image
ऋतिक ने सोशल मीडिया पर कन्फर्म किया कि उनके पिता राकेश रोशन को भी हो गई ये घातक बीमारी.
साल 2018 में पहले इरफ़ान खान फिर सोनाली बेंद्रे और उसके बाद आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप को कैंसर ने अपनी चपेट में ले लिया. इससे इनकी फैमिली के साथ-साथ इनके फैंस का मन बेचैन रहा. अभी 2019 शुरू ही हुआ है कि बॉलीवुड में ये नामुराद बीमारी एक और बड़े नाम वाले शख्स को हो गई. नाम है राकेश रोशन. उनको गले का कैंसर हुआ है.
डायरेक्टर राकेश रोशन का कैंसर अभी शुरुआती स्टेज में है. 8 जनवरी, 2019 को उनकी सर्जरी भी हो रही है. ये खबर राकेश रोशन के बेटे ऋतिक रोशन ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर दी है. ऋतिक ने अपनी पोस्ट में बताया कि आज उनके पापा के गले की सर्जरी है. और सर्जरी के दिन भी उन्होंने अपना जिम सेशन मिस नहीं किया. अपने पापा के साथ उन्होंने एक फोटो भी पोस्ट की है, जिसमें दोनों जिम में खड़े दिख रहे हैं. इस फोटो के नीचे ऋतिक ने एक बेहद इमोशनल मैसेज भी लिखा है,
"आज सुबह मैंने डैड से फोटो के लिए कहा...जानता था कि सर्जरी के दिन भी वो जिम करना नहीं छोड़ेंगे. वो मेरी जिंदगी के सबसे मज़बूत आदमी हैं. कुछ हफ्ते पहले उन्हें शुरुआती स्टेज का गले का कैंसर डायग्नोज़ हुआ था, जिसे स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा ऑफ़ द थ्रोट (Squamous cell carcinoma of the throat) कहते हैं. वो पूरे जज़्बे से भरे हैं और आज बीमारी से लड़ने जा रहे हैं. एक फैमिली के तौर पर हम खुशकिस्मत हैं कि हमें उनके जैसा लीडर मिला. लव यू डैड.."

#क्या होता है स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा

ये कैंसर गले के अंदर आवाज की ग्रंथियों के आस-पास होता है. इससे गले की फ्लैट सेल्स पर असर पड़ता है. ये कैंसर अमेरिका में होने वाला सबसे कॉमन कैंसर माना जाता है.

#गले के कैंसर के लक्षण

गले के कैंसर के लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं. शुरुआती स्टेज में पता लगाना थोड़ा मुश्किल होता है. गले के कैंसर के लक्षण यहां जानिए,
- गले में खराश
-कान का दर्द
-लगातार खांसी या खांसी के साथ खून
-गर्दन में सूजन (लिम्फ नोड्स)
-स्वर बैठना
-आवाज़ में बदलाव
-खाना-पानी निगलने में दिक्कत
गले के अंदर तालू के आस पास के सेल्स में पनपता है ये कैंसर.
गले के अंदर तालू के आस पास के सेल्स में पनपता है ये कैंसर.

#गले के कैंसर के कारण
कुछ आदतों की वजह से गले के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है,
-धूम्रपान
-बहुत शराब पीना
-विटामिन ए की कमी
-दांतों की नियमित सफाई न  करना
राकेश रोशन 69 साल के हैं. उन्होंने 1970 में फिल्म 'घर-घर की कहानी' से बॉलीवुड में एंट्री की थी. इसके बाद 'खुदगर्ज' फिल्म से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया. साल 2000 में उन्होंने ऋतिक को 'कहो ना प्यार है' से लॉन्च किया था. ऋतिक के साथ सुपरहिट कृष सीरीज़ बनाई. फिलहाल कृष सीरीज़ की ही चौथी इनस्टॉलमेंट, 'कृष 4' की मेकिंग में बिज़ी हैं.


Video:  पिता की मौत पर कादर खान के बेटे सरफराज़ ने रुला देने वाली बात कही है

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement