The Lallantop

"रेपिस्टों को नपुंसक बनाकर छोड़ दो", राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का बयान बहस छेड़ देगा

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने 10 मार्च को भरतपुर जिला बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत किया. उन्होंने अपने भाषण में महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचार को लेकर अपनी बात रखी.

post-main-image
राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने महिला सुरक्षा पर बड़ी बात कह दी. (तस्वीर:सोशल मीडिया)

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार के संबंध में तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि महिलाओं से अभद्रता करने वालों की पिटाई करनी चाहिए. लेकिन फिर उन्होंने यहां तक कह दिया कि रेप करने वाले लोगों को नपुंसक करके छोड़ देना चाहिए, तब जाकर ऐसे अपराध कम होंगे.

रेपिस्ट की पकड़कर पिटाई करें

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने 10 मार्च को भरतपुर जिला बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचारों को लेकर अपनी बात रखी.

राज्यपाल ने कहा,

“महिलाओं पर अत्याचार होने पर लोग वीडियो बनाते हैं, यह बात ठीक नहीं है. किसी महिला के साथ छेड़छाड़ हुई तो उस व्यक्ति को पकड़ो जिसने उसके साथ गलत व्यवहार किया है. जब तक यह मानसिकता हमारे मन में नहीं आएगी कि छेड़छाड़ करने वाले, रेप करने वाले को हम मौके पर जाकर रोकें, उसकी पिटाई करें, तब तक ये अपराध रुकने वाले नहीं हैं.”

आजतक के शरद कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्यपाल ने कहा,

“हमारे यहां (महाराष्ट्र में) शिवाजी महाराज के राज में पटेल गांव के मुखिया ने रेप कर दिया था. शिवाजी महाराज ने आदेश जारी किया. आदेश में कहा कि रेप करने वाले को मारो मत, इसके हाथ-पैर तोड़ दो. मरते दम तक वह वैसा ही रहे."

यह भी पढ़ें:शादी की पहली रात दूल्हा-दुल्हन कमरे में गए, फिर एक मोबाइल मैसेज आया, अगली सुबह दोनों के शव मिले

कानून के बावजूद नहीं घट रहे दुष्कर्म के मामले

हरिभाऊ बागड़े ने आगे, कहा, “कानून से अपराधियों को डर लगता है या नहीं, ये नहीं मालूम. लेकिन 12 साल से कम उम्र के बच्चे-बच्चियों से दुष्कर्म करने पर फांसी की सजा है, लेकिन फिर भी ऐसे अपराध नहीं रुक रहे और रोज ऐसे मामले सुनाई देते हैं. इससे समझ में आता है कि अपराधियों में कानून का डर दिखाई नहीं दे रहा.”

मीडिया रपटों के मुताबिक, उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में एक नगर पंचायत है जहां कुत्तों की संख्या बढ़ गई थी जिसके बाद उन्हें नपुंसक बना दिया गया. इसके बाद कुत्तों की संख्या में कमी आ गई.

79 साल के राज्यपाल बागड़े ने कहा कि कानून का डर कायम करने के लिए क्या करना है, आप सुझाव रख सकते हैं, कानून होते हुए ऐसी घटनाएं क्यों घटती हैं, यह सोचने वाली बात है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: भारत की जीत के बाद कैसे भड़की इंदौर के महू में हिंसा?