The Lallantop

कांग्रेस के पूर्व विधायक मेवाराम जैन का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पूरा मामला क्या है?

ये वीडियो सोशल मीडिया पर तब आया है, जब 15 दिन पहले ही मेवाराम जैन के खिलाफ रेप केस दर्ज हुआ था.

Advertisement
post-main-image
मेवाराम के खिलाफ आरोप क्या? (फ़ोटो- आजतक)

राजस्थान के बाड़मेर से कांग्रेस के पूर्व विधायक मेवाराम जैन के दो कथित ‘अश्लील वीडियो’ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसमें एक वीडियो 6 मिनट और दूसरा 53 सेकेंड का है. आरोप लगाया जा रहा है कि इन दोनों वीडियो में मेवाराम ही हैं और लड़कियों के साथ गलत हरकत कर रहे हैं. इन वीडियोज़ में महिला भी नजर आ रही हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ये वीडियो सोशल मीडिया पर तब आया है, जब 15 दिन पहले ही मेवाराम जैन के खिलाफ रेप केस दर्ज हुआ था. उनके अलावा आरपीएस आनंद सिंह राजपुरोहित समेत 9 लोगों खिलाफ़ पॉक्सो और अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज़ हुआ था. उसी FIR में पीड़िता ने 2 अश्लील वीडियोज़ का जिक्र किया था. दावा किया जा रहा है कि ये दोनों वीडियोज़ उसी केस से जुड़े हैं.

वीडियो सामने आने के बाद BJP के नेता कांग्रेस को घेर रही है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने X (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो जारी कर मेवाराम पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. पूनावाला ने अपने वीडियो में कहा है, 

Advertisement

“मेवाराम युवा लड़कियों के साथ गलत हरकतें करते थे. राहुल गांधी को उनके (मेवाराम जैन) कार्यों के बारे में पता था. मगर, फिर भी उन्होंने मेवाराम को टिकट दिया और मेवाराम के प्रति अपना समर्थन दिखाने के लिए उनके साथ एक तस्वीर भी खिंचवाई थी.”

पूरा मामला जानिए

आजतक से जुड़े अशोक शर्मा की रिपोर्ट बताती है कि करीब़ 15 दिन पहले एक महिला ने जोधपुर के राजीव नगर थाने में रेप का मामला दर्ज़ करवाया था. पीड़ित महिला का आरोप था कि मेवाराम और उनके साथी रामस्वरूप आचार्य ने उनके साथ रेप किया और 15 साल की एक लड़की का भी यौन शोषण किया. मामला हाई कोर्ट तक पहुंचा. कोर्ट ने 25 जनवरी तक मेवाराम की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी. और आगे की जांच करने के आदेश दिए.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक़ पीड़िता का आरोप है कि पूर्व विधायक ने रेप करते हुए वीडियो भी बनवाया था. और मेवाराम जैन और रामस्वरूप (मेवाराम का करीबी) ने पीड़िता के अलावा उसकी दोस्त और नाबालिग के साथ भी कथित तौर पर रेप किया था. उनका भी वीडियो बनाया गया.

Advertisement

महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि मेवाराम ने रामस्वरूप आचार्य के जरिए उनके और अन्य लोगों के खिलाफ अक्टूबर 2023 में झूठे मामले दर्ज़ करवाए थे. 29 नवंबर 2022 की सुबह 7 बजे बाड़मेर कोतवाली थानाधिकारी गंगाराम खावा और वहां का पुलिसकर्मी दाऊद खान पीड़िता और उसकी सहेली को पाली रोड पर एक फार्महाउस लेकर गए. वहां पर डीएसपी आनंद सिंह राजपुरोहित पुलिसकर्मियों के साथ पहले से थे. वहां उनके साथ कथित तौर पर मारपीट की गई और उनके प्राइवेट पार्ट में लकड़ी डालकर प्रताड़ित किया गया. 

पीड़िता के खिलाफ़ दर्ज़ है सेक्सटॉर्शन का मामला

रिपोर्ट बताती है कि पीड़िता के खिलाफ़ बाड़मेर कोतवाली थाने में आरोपी रामस्वरूप आचार्य ने सेक्सटॉर्शन का मामला दर्ज करवाया गया था. इसमें पीड़ित महिला और उसके सहयोगियों की तरफ से 50 लाख रुपए लेने और रुपए मांगने का आरोप लगाया था.

इस पूरे मामले पर आरोपी मेवाराम जैन का अब तक कोई बयान नहीं आया है. उनका पक्ष आने पर हम खबर को अपडेट करेंगे. 

ये भी पढ़ें: BJP नेता नाबालिग से रेप के आरोप में अरेस्ट, पार्टी ने लिया एक्शन, POCSO लगा

Advertisement