कांग्रेस के एक नेता ने BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और BJP के IT सेल प्रभारी अमित मालवीय (Amit Malviya) के ख़िलाफ़ अदालत में याचिका दायर की है. याचिका कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi Poster) के पोस्टर से जुड़ी है. जिसमें राहुल को ‘नए जमाने का रावण बताया’ और दिखाया गया है. कांग्रेस नेता और राजस्थान यूनिट के जनरल सेक्रेटरी जसवंत गुर्जर ने जयपुर मेट्रोपॉलिटन कोर्ट-ll में याचिका दायर की है. कोर्ट ने याचिका पर 9 अक्टूबर को दलीलें सुनने का फैसला किया है.
राहुल को रावण की तरह दिखाया तो अमित मालवीय के खिलाफ कोर्ट चले गए कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता और राजस्थान यूनिट के जनरल सेक्रेटरी जसवंत गुर्जर ने जयपुर मेट्रोपॉलिटन कोर्ट-ll में याचिका दायर की है. कोर्ट ने याचिका पर 9 अक्टूबर को दलीलें सुनने का फैसला किया है.

न्यूज़ एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक़, जसवंत गुर्जर ने अपनी याचिका में कहा है कि दोनों नेताओं के ख़िलाफ़ IPC की धारा 499 (किसी अन्य व्यक्ति के ख़िलाफ़ झूठा आरोप लगाना), 500 (मानहानि), 504 (जानबूझकर अपमान) के तहत मामला दर्ज किया जाए.
PTI से बातचीत करते हुए जसवंत गुर्जर ने बताया,
"याचिका को अदालत ने स्वीकार कर लिया है और मामले की सुनवाई 9 अक्टूबर को तय की गई है. याचिका में कहा गया है कि आरोपी ने 5 अक्टूबर को जानबूझकर गलत इरादे से पोस्ट को शेयर किया और आरोपी का उद्देश्य कांग्रेस और उससे जुड़े लोगों की भावनाओं को नुकसान पहुंचाना और राजनीतिक लाभ कमाना है."
याचिका में आगे कहा गया है कि BJP नेताओं ने लोगों को उनके ख़िलाफ़ भड़काने के लिए जानबूझकर राहुल गांधी को ‘राम विरोधी’ और ‘धर्म विरोधी’ के रूप में दिखाया है. रिपोर्ट के मुताबिक़, याचिकाकर्ता (जसवंत गुर्जर ) ने कोर्ट से दोनों आरोपियों के बयान दर्ज कराने और मामले की जांच कराने की बात भी कही है.
ये भी पढ़ें: BJP ने पोस्टर में राहुल गांधी को 'रावण' दिखाया, कांग्रेस ने जवाब में बड़ा आरोप लगा दिया
BJP ने 5 अक्टूबर के दिन अपने सोशल मीडिया हैंडल से कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पोस्टर शेयर किया था, जिसमें राहुल को ‘नए जमाने का रावण बताया’ और दिखाया गया. BJP की ओर से किए गए पोस्ट में लिखा गया कि राहुल गांधी का एकमात्र लक्ष्य देश को बर्बाद करना है, जिसके बाद कांग्रेस और BJP के बीच जुबानी जंग तेज हो गई.
दरअसल, BJP की तरफ से जो पोस्टर जारी किया गया है उसमें राहुल गांधी के सात सिर दिखाए गए हैं. पोस्टर में लिखा हुआ है कि, “भारत खतरे में है.” वहीं कैप्शन में बीजेपी ने लिखा,
“नए जमाने का रावण यहां है. वो दुष्ट, धर्म और राम विरोधी है. उसका एकमात्र लक्ष्य देश को बर्बाद करना है.”
पोस्टर के नीचे बड़े अक्षरों में ‘रावण’ लिखा है. साथ ही ‘ए कांग्रेस प्रोडक्शन’ डायरेक्टेड बाय जॉर्ज सोरोस भी लिखा हुआ है.
कांग्रेस ने दिया जवाबBJP की तरफ से जारी किए गए पोस्टर को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि ये राहुल गांधी के खिलाफ हिंसा भड़काने और लोगों को उकसाने के उद्देश्य से किया गया है. वहीं कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल ने X पर लिखा,
“बीजेपी की तरफ से राहुल गांधी की तुलना रावण से करने वाले शर्मनाक ग्राफिक की निंदा करने के लिए कोई शब्द पर्याप्त नहीं है. उनके इरादे स्पष्ट हैं, वो राहुल गांधी की हत्या कराना चाहते हैं. जिन्होंने अपनी दादी और पिता को हत्या में खोया था.”
वेणुगोपाल ने आगे कहा कि BJP ने राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए राहुल की SPG सुरक्षा वापस ले ली. उन्हें उनके सुरक्षित आवास से बेदखल करने के बाद उन्हें वो घर आवंटित नहीं किया गया, जिसके लिए उन्होंने अनुरोध किया था. ये सब BJP की साजिश है.