The Lallantop

"साड़ी में अच्छी लगती हो, मेरे साथ फोटो खिंचवाओ"- महिला टीचर के पीछे पड़ गया प्रिंसिपल!

महिला टीचर ने प्रिंसिपल की शिकायत मजिस्ट्रेट से कर दी. बताया कि जबरन फोटो खींचकर व्हाट्सऐप ग्रुप में शेयर करता है प्रिंसिपल.

Advertisement
post-main-image
मामला राजस्थान के भरतपुर का है. (फोटो: आजतक)

राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले में एक महिला टीचर से गलत हरकत करने का आरोप लगा है. आरोप स्कूल के ही प्रिंसिपल पर लगा है. महिला टीचर का कहना है कि प्रिंसिपल अक्सर उनके साथ गलत हरकत करता है. उनके फोटो खींचकर वाट्सएप ग्रुप में डाल देते हैं. पीड़ित महिला टीचर ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement
'साड़ी में अच्छी लगती हो, मेरे साथ फोटो खिंचवाओ'

आजतक से जुड़े सुरेश फौजदार की रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला भरतपुर जिले के रूपवास कस्बे में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का है. यहां की एक महिला टीचर ने मजिस्ट्रेट रूपवास को लिखित में शिकायत देकर स्कूल के प्रिंसिपल अमर दयाल पर कई आरोप लगाए हैं.

महिला टीचर ने शिकायत में कहा है,

Advertisement

मैं पिछले 17 सालों से टीचर के पद पर तैनात हूं. काफी समय से स्कूल के प्रिंसिपल मेरे पीछे पड़े हुए हैं. वो गलत इरादा रखते हुए मेरे साथ गलत हरकत करते हैं. 22 सितंबर को जब मैं स्कूल आई तो उन्होंने कहा कि साड़ी में तुम बहुत सुंदर लगती हो, इसलिए मैं तुम्हारे साथ फोटो लेना चाहता हूं. जरा सामने आओ… मैंने जब उन्हें समझाना चाहा तो उन्होंने मुझे धमकाया. इसके बाद भी इन्होंने स्कूल मेरे साथ जबरदस्ती फोटो खींचा और वाट्सएप ग्रुप में डाल दिया. वो मुझे गलत नजर और नियत से देखते हैं. प्रिंसिपल की इन हरकतों से मैं मानसिक रूप से बहुत परेशान हूं.

टीचर की शिकायत पर क्या बोले अधिकारी?

रूपवास मजिस्ट्रेट राजीव शर्मा ने मीडिया को बताया,

सरकारी स्कूलों में अध्यापिका के साथ शारीरिक उत्पीड़न के कई मामले जिले में सामने आए हैं. यदि स्कूल में बच्चों को शिक्षा देने वाले अध्यापक ही ऐसा कार्य करेंगे तो फिर बच्चों पर क्या असर पड़ेगा. सरकारी स्कूल की एक अध्यापिका ने प्राचार्य के खिलाफ शिकायत भी दी है. इस संबंध में शिक्षा अधिकारी को जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है.

Advertisement

मजिस्ट्रेट राजीव शर्मा ने ये भी बताया कि उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक कमेटी का गठन करने का निर्णय किया है. इसमें महिला सदस्य भी रखी जाएंगी. ये कमेटी इस पूरे मामले की जांच करेगी.

वीडियो देखें : शादीशुदा हो या नहीं, गर्भपात सबका अधिकार है! सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते ऐसा क्यों कहा?

Advertisement