उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुड़की (Roorkee) में भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का घर है. खबर है कि ऋषभ पंत के घर के बाहर कई खंभे गाड़े गए हैं. खंभे गाड़ने का काम रेलवे की ओर से किया गया है. मामला रेलवे की जमीन पर कथित अवैध कब्जे से जुड़ा है. इलाके में कई घरों के बाहर खंभे गाड़े गए हैं.
रेलवे ने ऋषभ पंत के घर के बाहर खंभे क्यों गाड़ दिए?
इलाके के विधायक ने इसका विरोध किया है.

रेलवे को रुड़की में अपनी जमीन पर से अतिक्रमण हटाना है. इसलिए रेलवे की टीम पुलिस बल के साथ रुड़की में ढंडेरा के अशोक नगर पहुंची. आजतक की चांदनी कुरैली की रिपोर्ट के मुताबिक अशोक नगर के कई घरों के बाहर टीम ने पिलर गाड़ दिए. जिन घरों के बाहर पिलर गाड़े गए हैं, उनमें क्रिकेटर ऋषभ पंत का घर भी शामिल है.

रेलवे टीम के इस एक्शन पर नाराजगी जताते हुए उत्तराखंड की खानपुर विधानसभा सीट से विधायक उमेश कुमार ने 18 दिसंबर को ट्वीट किया,
ये हैं भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य @RishabhPant17 (ऋषभ पंत) की माता जी. रेलवे ने इनके रुड़की स्थित आवास के सामने खंभे गाड़कर इनके घर के आने जाने के रास्ते को बंद कर दिया है. क्या यही सम्मान करते है अपने खिलाड़ियों का?
उन्होंने प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, प्रधानमंत्री कार्यालय और रेल मंत्रालय को टैग करते हुए मामले का संज्ञान लेने को कहा.
हालांकि, विधायक के ट्वीट पर कई लोगों ने रिप्लाई किया. उन्होंने कहा कि अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई में खिलाड़ी के सम्मान की बात नहीं लानी चाहिए. कानून सबके लिए एक है.
इधर विधायक उमेश कुमार का कहना है कि ये सिर्फ ऋषभ पंत का मामला नहीं है. कुमार के मुताबिक, इस इलाके में सारे घर और स्कूल भी हैं. लोग पिछले 50-60 साल से रह रहे हैं. एक्शन से पहले रेलवे को लोगों से बात करनी चाहिए थी.
वहीं दूसरी तरफ रेलवे सेक्शन इंजीनियर ब्रजमोहन सिंह ने बताया कि रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जे को हटवाया जा रहा है. उनके मुताबिक, जमीन पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को कई बार नोटिस दिया गया, लेकिन लोगों ने नहीं सुना. इसलिए रेलवे पिलर गाड़ने की कार्रवाई करने को मजबूर हुआ. उन्होंने बताया कि रेलवे की जमीन को खाली कराया जाएगा. पिलर लगाए जा रहे हैं, आगे प्रशासन को जो आदेश होगा, वैसा किया जाएगा.
क्रिकेटर ऋषभ पंत के घर के बाहर की फोटो वायरल, खम्भा लगाकर बंद कर दिया रास्ता