The Lallantop

'लाल चौक पर झंडा फहराया', राहुल गांधी ने पीएम मोदी के लिए ये बात कही

विदेश मंत्री जयशंकर पर राहुल गांधी ने क्या कहा?

Advertisement
post-main-image
कांग्रेस के 85वें अधिवेशन में राहुल गांधी.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस का 85वां अधिवेशन चल रहा है. शनिवार, 25 फरवरी को इस कार्यक्रम में पार्टी की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने भाषण दिया था. आज, 26 फरवरी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भाषण दिया. कश्मीर, अडानी और चीन के मसले को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरा. राहुल के भाषण के तीन पॉइंट्स पढ़ लीजिए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव के जवाब में, प्रधानमंत्री ने जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में लाल चौक की अपनी यात्रा को याद किया था. कश्मीर के मसले पर राहुल ने अपनी यात्रा को नरेंद्र मोदी के झंडे फहराने से ऊपर बताया. कहा,

"प्रधानमंत्री कहते हैं मैंने भी लाल चौक पर तिरंगा फहराया था. प्रधानमंत्री को फर्क समझ नहीं आया. नरेंद्र मोदी जी ने BJP के 15-20 लोगों के साथ लाल चौक पर तिरंगा फहराया. और वहीं, 'भारत जोड़ो यात्रा' ने कश्मीर के लाखों युवाओं के हाथ से तिरंगा फहराया."

Advertisement

इसी बात में जोड़ते हुए राहुल ने ये भी कहा कि 52 साल से उनके पास अपना घर तक नहीं है. लेकिन जब वो कश्मीर गए, तो उन्हें लगा कि वो अपने घर गए हैं.

# इसके बाद चीन के मसले पर राहुल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की आलोचना की. एस जयशंकर ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा था कि चीन की अर्थव्यवस्था भारत से बड़ी है. नाम न लिए बिना राहुल ने कहा,

"मोदी सरकार के एक मंत्री ने कहा- 'चीन की अर्थव्यवस्था हिंदुस्तान से बड़ी है, तो हम उनसे कैसे लड़ सकते हैं?' जब अंग्रेज़ हम पर राज करते थे, तो क्या उनकी अर्थव्यवस्था हमारी अर्थव्यवस्था से छोटी थी? इसका मतलब है कि  जो आपसे कमज़ोर है, केवल उससे लड़ो? ये सावरकर की विचारधारा कि जो आपसे ताक़तवर है, उसके सामने अपना सिर झुका दो!"

Advertisement

# तीसरा मुद्दा रहा अडानी ग्रुप. अडानी को लेकर राहुल लंबे समय से नरेंद्र मोदी सरकार पर सवाल करते हैं. भाषण में भी राहुल ने कहा,

"ऑस्ट्रेलिया की एक फोटो में मोदी जी, SBI चेयरपर्सन और अडानी साथ बैठे दिखते हैं. SBI, अडानी को 1 बिलियन डॉलर का लोन दे रहा है. और, वहां मोदी जी क्यों बैठे हैं? क्या रिश्ता है? वो तो सीधा कहते हैं, 'कोई रिश्ता नहीं है'. लेकिन रिश्ता है- अडानी और मोदी जी एक हैं. और, देश का पूरा का पूरा धन एक आदमी के हाथ में जा रहा है. जब हम सदन में सवाल पूछते हैं तो मेरी और खरगे जी की स्पीच हटा दी जाती है."

इसके अलावा राहुल ने अडानी समुह को भी मैसेज दिया है. राहुल ने अडानी समुह में काम करने वालों से कहा कि उनकी कंपनी देश को नुक़सान पहुंचा रही है. देश के सारे धन और इन्फ़्रास्ट्रक्चर को छीन रही है.

इसके अलावा, राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा को याद किया. कहा कि यात्रा की शुरुआत में उन्हें मुग़ालता था कि वो काफ़ी फिट आदमी हैं. 10-12 किलोमीटर ऐसे ही दौड़ लेते हैं. यात्रा शुरू हुई तो 10-15 दिनों में अहंकार और घमंड सब ग़ायब हो गया. 

Advertisement