The Lallantop

कांग्रेस अध्यक्ष पर राहुल गांधी की इस बात से अशोक गहलोत पानी मांगने लगेंगे!

कहा जा रहा है कि गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष के साथ राजस्थान में सीएम भी बने रहना चाहते हैं.

Advertisement
post-main-image
राहुल गांधी और अशोक गहलोत. (फोटो- इंडिया टुडे)

कांग्रेस (Congress) में अध्यक्ष पद की रेस में तेजी से भाग रहे अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को राहुल गांधी ने झटका दिया है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज, 22 सितंबर को कहा कि कांग्रेस 'एक व्यक्ति, एक पद' के फॉर्मूले को अपनाएगी. राहुल के इस बयान के बाद अशोक गहलोत के उन आकांक्षाओं पर पानी फिरता दिख रहा है, जिसमें वो कांग्रेस के अध्यक्ष के साथ राजस्थान के सीएम के पद पर भी बने रहना चाहते हैं.

Advertisement

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आज राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या अशोक गहलोत के लिए भी 'एक व्यक्ति एक पद' का रूल कायम रहेगा. इसपर राहुल ने जवाब दिया कि हम उदयपुर में बनाए गए नियम पर प्रतिबद्ध हैं.

दरअसल, इसी साल राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ था. अधिवेशन में पार्टी में अंदरूनी बदलावों और चुनाव को लेकर चर्चा हुई थी. इसी दौरान ये भी तय हुआ था कि एक पद पर एक ही शख्स काबिज होगा. इसी बात पर राहुल ने पत्रकार के सवाल पर प्रतिबद्धता जताई.

Advertisement
अशोक गहलोत ने क्या कहा?

राहुल गांधी के इस बयान के बाद अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया भी सामने आई. इंडिया टुडे से जुड़ीं सुप्रिया भारद्वाज ने इस बारे में गहलोत से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा,

‘राहुल जी ने ठीक कहा है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है कि पार्टी अध्यक्ष किसी राज्य का मुख्यमंत्री भी रहा हो. अभी हम अध्यक्ष पद देखते हैं उसके बाद राज्य में विधायक क्या चाहेंगे ये तय होगा.’

दरअसल, गहलोत अपने अंदाज की राजनीति के लिए जाने जाते हैं. राजनीति में मैसेजिंग महत्वपूर्ण होती है और गहलोत ने राहुल के बयान के बाद मैसेज दे दिया है. गहलोत ने गेंद एक बार फिर अपने पाले से बाहर करते हुए कहा कि देखना होगा पार्टी आलाकमान क्या फैसला लेता है. हालांकि, सचिन पायलट के सवाल पर गहलोत एक बार फिर चुप्पी साध गए.

Advertisement

कांग्रेस में 17 अक्टूबर को अध्यक्ष पद के चुनाव हैं. अध्यक्ष पद की रेस में फिलहाल अशोक गहलोत को सबसे आगे माना जा रहा है. इधर, शशि थरूर गहलोत को चुनौती दे सकते हैं. इस बीच कहा जा रहा है कि अशोक गहलोत किसी भी कीमत पर सचिन पायलट को राज्य में मुख्यमंत्री नहीं बनने देना चाहते हैं.

वीडियो: अशोक गहलोत अगले कांग्रेस अध्यक्ष बनेंगे? दिल्ली पहुंचे तो कहा- ‘सोनिया जी से मुलाकात हुई’

Advertisement