राहुल गांधी 2017 में होने वाले यूपी चुनावों के लिए पूरी जोर आजमाइश कर रहे हैं. इसी क्रम में वो बुंदेलखंड दौरे पर हैं. यहां वो जालौन पहुंचे हुए हैं. रोड शो में चौचक भीड़ जुटी. खाट सभा में भी बहुतै ज्यादा लोग मौजूद थे, तो राजनीति के जानकार लोग कहने लगे कि जालौन में ये राहुल की अब तक की सबसे बड़ी सभा है. फिर जालौन के कोंच नगर में मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में राहुल का खाट पर चर्चा वाला प्रोग्राम हुआ. सब बढ़िया चल रहा था. राहुल फॉर्म में थे. लग रहा था, प्रैक्टिस अच्छी करके आए हैं. फिर जनता से संवाद में राहुल ने बोलना शुरू किया. पहले तो शहीदों को श्रद्धांजलि दी और इसके बाद सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर बरसे.
खाट नहीं ले जा पाए तो तोड़कर चले गए
इसके बाद ये प्रोग्राम खत्म हुआ. और फिर वही हुआ जो हर खाट सभा के बाद होता आया है. इधर प्रोग्राम निपटा, उधर लोग खटिया ले-ले के अपने घर की तरफ सरकने लगे. पहिले धीरे-धीरे, फिर होने लगी बकझक. फिर बकझक लड़ाई में बदल गई. एक ही खटिया को चार-चार लोग खींचने लगे. मार हो गई. इसी चक्कर में कई किसान, जिनको लगा कि
सिमरन (खटिया) उनकी नहीं हो सकती, तो उन्होंने ठान लिया कि वो
सिमरन (खटिया) को किसी और की भी नहीं होने देंगे. इसलिए वो खटिया तोड़कर वहां से चले आए. तोड़कर चले जाने के पीछे एक रीजन ये भी था कि कांग्रेसी कैडर भी उनसे अपील कर रहा था कि खटिया न लेकर जाएं. लोग पूरे परिवार सहित इस धंधे में जुटे हुए थे.
राहुल खटिया खिसकाने वालों के जरिए बना रहे हैं मोदी को निशाना
वैसे राहुल ने खटिया की लूट में भी फायदा उठाने की तरकीब निकाल ली है. वो कह रहे हैं कि ये खटिया लूट BJP करवाती है और किसान चोर साबित होते हैं. वहीं माल्या जैसे लुटेरे देश का हजारों करोड़ रुपया लेकर भाग जाते हैं, इससे BJP को कोई फर्क ही नहीं पड़ता है.
काले झंडे लेकर विरोध करने पहुंचे थे उलेमा काउंसिल वाले
राहुल की खटिया खिसकाने वालों की तरह इस प्रोग्राम में एक और रेडीमेड परेशानी पहुंची हुई थी. उलेमा काउंसिल वाले. जाहिर है राहुल का स्वागत करने नहीं आए थे. काले झंडे लेकर आए थे, राहुल का विरोध करने. विरोध का कारण था बाटला हाउस कांड. उलेमा काउंसिल का दावा रहा है कि बाटला हाउस कांड में फर्जी इनकाउंटर हुआ था. और इसलिए वो शीला दीक्षित का विरोध करने आए थे. कांड के वक्त शीला ही दिल्ली की CM थीं. शीला इस बार यूपी में कांग्रेस का CM फेस हैं.
राहुल ने इस लड़की की मदद की और हीरो बन गए
इससे पहले रोड शो में राहुल ने एक ऐसा काम किया जिसका जालौन भर में चर्चा है. राहुल रोड शो के दौरान अपनी बस में थे तभी एक औरत आकर उनसे मिली, जिसे दहेज के चलते उसके ससुराल वाले परेशान कर रहे थे. औरत का कहना था कि दहेज को लेकर उसके ससुराल वालों ने उसे मारा-पीटा है और जलाने की कोशिश भी की है. राहुल गांधी ने रोड शो रोका और लड़की की सारी बातें सुनीं. लड़की ने बताया कि पुलिस उसकी मदद नहीं कर रही है. प्रीति नाम की इस लड़की के साथ उसके मां और भाई भी राहुल के पास मदद के लिए पहुंचे हुए थे. राहुल ने रोड शो के बीच इस परिवार का हाल-चाल लिया और सीधे बात SP तक पहुंचा दी. इसके लिए उन्होंने हमीरपुर SP की मदद ली. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने कांग्रेस के डिस्ट्रिक प्रेसीडेंट जो राहुल के साथ ही बस पर मौजूद थे उनको भेजकर थाने में मामला दर्ज करवाया. राहुल गांधी ने परिवार को विश्वास भी दिलाया कि अगर प्रीति को अभी भी न्याय नहीं मिला तो फिर से वो इस मामले को देखेंगे.
पति पहले से ही अंदर है, लड़की की मांग है कि पूरे परिवार के खिलाफ एक्शन लिया जाए
जब मामला की पुलिस ने तफ्तीश की तो पता चला कि उसके पति को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है पर वो औरत पूरे परिवार के खिलाफ एक्शन चाहती है. बहरहाल इस मामले से दिखा कि राहुल गांधी जनता की प्रॉब्लम को लेकर काफी सीरियस हैं. साथ ही तेजी से लिए गए एक्शन ने उन्हें जालौन की जनता की वाहवाही भी भर-भर कर दिलवाई.