The Lallantop

हर साल साढ़े सात हजार करोड़ रुपए की पाकिस्तानी ड्रग्स खींच रहा पंजाब

पाकिस्तान की एजेंसी ISI का खेला है ये. वो पहले बॉर्डर पर ड्रग्स भेजते हैं. फिर आतंकी

Advertisement
post-main-image
प्रतीकात्मक फोटो
पंजाब में नशेड़ी हर साल करीब 7500 करोड़ की ड्रग्स ले रहे हैं. इसमें से 6500 करोड़ रुपए की तो हेरोइन आती है. और इससे खतरनाक बात ये है कि ड्रग्स आ रही है पाकिस्तान से. ये डेटा AIIMS ने जारी किया है. पहले तो ये समझ लो कि सर्वे हुआ कब और कैसे. फरवरी से अप्रैल 2015 तक डेटा जोड़ा गया. 10 जिलों में 18 से 35 साल के 3620 नशेड़ियों पर. इनमें ड्रग्स फांकने, सूंघने और इंजेक्शन से इस्तेमाल करने वाले लोग हैं. सर्वे किया है National Drug Dependence Treatment Centre ने. जो AIIMS के अंडर में है. बताया कि 2.77 करोड़ आबादी है पंजाब की. 8.6 लाख ऐसे लोग हैं जो कभी कभी 'लगा लेते' हैं. 2.3 लाख लोग भुच्च धंसे हैं. 1 लाख 23 हजार 414 चस्कहिल तो हेरोइन के निकले हैं. इसके बिना एक्को दिन चल नहीं सकते. 20 करोड़ रुपए रोज उड़ रहे हैं इस फंकी में. एक हेरोइन का आशिक आदमी एक दिन में 1400 फुर्र कर देता है. सिक्योरिटी एजेंसीज ने पहले ये कहा था कि पाकिस्तान से ड्रग्स आ तो रही है. लेकिन पंजाब में ही नहीं खप रही. दिल्ली जैसे शहरों में जा रही है. इस सर्वे की रिपोर्ट आने से वो फुग्गा फूट गया. पठानकोट अटैक के बाद दुश्मनों का एक खेल और खुल गया. कि वो एक तीर से दो शिकार कर रहे हैं. एक तो वो ISI के साथ मिल कर हेरोइन सप्लाई कर रहे हैं. बॉर्डर पर पाइप लगा रखी हैं. फिर स्मगलर्स की मदद से आतंकी भेज रहे हैं. देश पर डबल हमला हो रहा है. पंजाब के कुछ लौंडे उनको मार भगाने की बजाय सौदा किए बैठे हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement