The Lallantop

पुणे में छात्र रामलीला का मंचन कर रहे थे, स्टेज पर क्या हुआ कि गिरफ्तार हो गए?

छात्रों ने रामलीला पर आधारित एक नाटक का मंचन किया था. जिसमें कथित तौर पर आपत्तिजनक संवाद और दृश्य थे. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक वायरल वीडियो में एक छात्र सीता के किरदार में सिगरेट पीते हुए दिख रहा है.

Advertisement
post-main-image
पुणे की यूनिवर्सिटी (फाइल फोटो- इंडिया टुडे) का मामला है. आरोप है कि मंच पर सीता का किरदार निभा रहा छात्र सिगरेट पी रहा था.

पुणे की एक यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर और 5 छात्रों को धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला पुणे की सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी का है. यूनिवर्सिटी के फाइन आर्ट्स सेंटर में 'रामलीला' का मंचन किया जा रहा था. इस नाटक में कथित तौर पर आपत्तिजनक दृश्य और संवाद (Ramleela with objectionable dialogues) थे, जिसे लेकर विवाद हो गया. मामला पुलिस तक पहुंच गया और इसी के बाद नाटक का मंचन कर रहे और करवा रहे कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
आरोप- किरदार स्टेज पर सिगरेट पी रहे

छात्रों ने रामलीला पर आधारित एक नाटक का मंचन किया था. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक आरोप है कि वायरल वीडियो में एक छात्र सीता के किरदार में सिगरेट पीते हुए दिख रहा है. मंचन के दौरान छात्रों ने कथित तौर पर अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया. हालांकि कलाकारों का कहना है कि रामलीला में सभी किरदार निभाने वाले कलाकारों की भूमिका बैक स्टेज हंसी-मजाक पर आधारित थी. इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और रामलीला पर आधारित नाटक कर रहे छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई. विवाद बढ़ने पर मामला पुलिस तक पहुंच गया. 

धार्मिक भावनाएं आहत करने पर केस दर्ज

सब इंस्पेक्टर अंकुश चिंतामन ने बताया कि,

Advertisement

ABVP पदाधिकारी हर्षवर्धन हरपुडे की शिकायत के आधार पर धारा 295 (ए) यानी जानबूझकर और किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का दुर्भावनापूर्ण इरादा और भारतीय दंड संहिता के अन्य प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने नाटक का मंचन कर रहे जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें ललित कला केंद्र के HoD डॉ. प्रवीण भोले, स्टूडेंट्स में भावेश पाटिल, जय पेडनेकर, प्रथमेश सावंत, ऋषिकेश दलवी और यश चिखले शामिल हैं.
 

वीडियो: कहने को रामलीला लेकिन यहां मंच से भी खूब होती है राजनीति

Advertisement

Advertisement