The Lallantop

प्रयागराज: पुलिसवाले ने मजे में थाने के सामने शॉर्ट वीडियो बनाया, SSP ने देख लिया!

वायरल वीडियो में क्या दिखा जिस पर SSP ने नाराजगी जताते हुए सख्त कार्रवाई कर डाली?

Advertisement
post-main-image
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट्स.

वर्दी पहनकर अपनी रील बनाना और उसे सोशल मीडिया पर डालना प्रयागराज के एक पुलिसकर्मी को बहुत भारी पड़ गया. जिले के एसएसपी को इसका पता चला तो उन्होंने पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया. बताया गया है कि पुलिसकर्मी को शॉर्ट वीडियो बनाने के आरोप में ये सजा दी गई है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Advertisement
UP Police के कर्मी ने बनाया Tiki Video

खुद की रील बनाकर इंस्टाग्राम, फेसबुक, Tiki जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डालना अब कई लोगों का शगल बन चुका है. पुलिसकर्मी भी इनमें शामिल हैं. उन्हें भी अपनी रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालना और लोगों के रिऐक्शन का इंतजार करना खूब भा रहा है. लेकिन संगम नगरी प्रयागराज में यूपी पुलिस के एक सिपाही रमेश कुमार को Tiki वीडियो बनाना महंगा पड़ गया. Tiki एक शॉर्ट वीडियो ऐप है.

हालांकि रमेश कुमार का ये वीडियो उनके अपने Tiki अकाउंट का नहीं है. किसी बिलाल सईद नाम के व्यक्ति ने इसे अपलोड किया है. वो वीडियो में रमेश के साथ दिखाई भी दे रहा है. इसमें पुलिस स्टेशन के सामने ही दोनों मजे-मजे में गिरफ्तारी का नाटक करते हुए दिख रहे हैं. इसी को लेकर एसएसपी शैलेश कुमार खासे नाराज बताए गए.

Advertisement

नतीजा ये हुआ कि मजाक में ये वीडियो बनाना रमेश कुमार को भारी पड़ा. इंडिया टुडे/आजतक से जुड़े पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक शैलेश कुमार पांडेय ने रमेश कुमार की इस हरकत पर सख्त नाराजगी जताई. पुलिस के आला अधिकारियों को इसका पता चला तो उन्होंने जांच शुरू करा दी. इसी बीच एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने रमेश को काम में लापरवाही के आरोप के चलते सस्पेंड कर दिया.

रमेश कुमार प्रयागराज के अतरसुइया थाने में यूपी 112 पीआरवी 4510 के दो पहिया वाहन में तैनात हैं. रिपोर्ट के मुताबिक ये युवा पुलिसकर्मी जिले के शाहगंज इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है. उनका वीडियो जब तेजी से वायरल हुआ तो मामला अफसरों की जानकारी में आया. उन्होंने जांच के आदेश दे दिए. बताया गया है कि एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने रमेश के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू करा दी है.

हाल में मुरादाबाद की एक महिला पुलिसकर्मी का भी वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया था.

Advertisement

यूपी के प्रयागराज में तीन लुटेरे पिस्टल दिखाकर दुकानदार के लाखों रुपये ले उड़े

Advertisement