The Lallantop

'सड़क 2' के ट्रेलर के साथ हुए सलूक पर प्रकाश झा ने कायदे की बात कही है

प्रकाश झा की वेब सीरीज़ 'आश्रम' 28 तारीख को रिलीज़ होने वाली है.

Advertisement
post-main-image
'सड़क 2' फिल्म 28 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है.
सड़क 2. आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म. कुछ दिन पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ. यूट्यूब पर ट्रोल्स ने इसे डिसलाइक करने का ट्रेंड चला दिया. इतना डिसलाइक किया गया कि ये ट्रेलर दुनिया में यूट्यूब का दूसरा सबसे ज्यादा डिसलाइक्ड ट्रेलर बन गया. पर ऐसा क्यों हुआ? कई रिपोर्टस में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया कि महेश भट्ट के कहने पर रिया चक्रवर्ती ने सुशांत का घर छोड़ा. एक और खबर सूत्रों के हवाले से चली कि सड़क 2 में सुशांत सिंह राजपूत को हटाकर आदित्य को लिया गया है. इनकी वजह से नेपोटिज़्म के खिलाफ एक डिबेट शुरू हुई और लोगों ने सड़क 2 के ट्रेलर पर दे दना दन डिसलाइक का बटन दबा दिया. अब फिल्म डायरेक्टर प्रकाश झा ने इस पर बात की है. उन्होंने बॉलीवुड लाइव से कहा,
"इस बात को नज़र अंदाज़ नहीं किया जा सकता कि आलिया भट्ट एक शानदार एक्टर हैं. महेश भट्ट कमाल के डायरेक्टर हैं जिन्होंने बेहतरीन फिल्में बनाई हैं. उन्हें बिना किसी सबूत के इस मामले में (सुशांत सिंह की मौत) घसीटने का कोई सेंस नहीं बनता. मैं सोशल मीडिया को बहुत ज़्यादा फॉलो नहीं करता मगर मुझे पता है कि 'सड़क 2' के ट्रेलर के साथ क्या हुआ. उसे यू-ट्यूब पर डिसलाइक मिले. सिर्फ इसलिए क्योंकि लोग कुछ भी थ्योरीज़ दे रहे हैं. ये बहुत गलत और अप्रिय है."
सुशांत सिंह राजपूत केस पर बोले प्रकाश झा सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर भी प्रकाश झा ने कहा, 'शायद कुछ ऐसे ऑफर्स रहे होंगे जिससे सुशांत को बाहर कर दिया होगा, मुझे नहीं पता. मगर ये चीज़ें होती रहती हैं. आप इसे हर किसी पर नियम की तरह लागू नहीं कर सकते. जब आप मुंबई के फिल्म इंडस्ट्री में खुद को साबित करने आते हैं तो हार्ड वर्क के लिए तैयार रहना पड़ता है. कई बार रिजेक्शन भी सहने पड़ते हैं. ये होता है और जब ये इंडस्ट्री आपको एक्सेप्ट कर लेती है तो आप पूरी दुनिया पर शाइन करते हैं. इस दुनिया की यही खूबसूरती है.' प्रकाश झा ने हाल ही में 'आश्रम' वेब सीरीज़ बनाई है. जिसमें बॉबी देओल ने लीड रोल प्ले किया है. इस सीरीज़ को लेकर भी बहुत सारे विरोध हो रहे थे. सीरीज़ एक धार्मिक बाबा की कहानी है जो धर्म की आड़ में अपराध करता है. कुछ दिनों पहले ही इसका ट्रेलर लॉन्च किया गया है. सीरीज़ 28 अगस्त को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज़ होगी. प्रकाश झा कई शानदार बॉलीवुड फिल्में बना चुके हैं. इनमें 'गंगाजल', 'राजनीति', 'मृत्युदंड' और 'अपहरण' जैसी फिल्में शामिल हैं.
वीडियो:

सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट देखेगी एम्स की चार डॉक्टरों की टीम

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement
इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement