The Lallantop

'विराट कोहली' की फिल्म का पोस्टर आया, पढ़िए इसकी पूरी कहानी

फिल्म में चाहे जो हो लेकिन हीरो विराट कोहली ही हैं.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
देखो विराट अनुष्का नव दंपत्ति हैं. उनको डिस्टर्ब नहीं करते हैं अपन. हम बात कर रहे हैं विराट के हमशक्ल अमित मिश्रा की. सुल्तानपुर के रहने वाले अमित मथुरा में बीटेक की पढ़ाई कर रहे थे. ये दो साल पहले की बात है. अमित की किस्मत ने पलटा खाया और वो हीरो बन गए. उनकी एक फिल्म आ रही है. नाम है 'मैच ऑफ लाइफ.' इस फिल्म में क्या है और ये अमित को कैसे मिली, सब बताते हैं धीरज धरो.
मैच ऑफ लाइफ का पोस्टर
मैच ऑफ लाइफ का पोस्टर

फिल्म- मैच ऑफ लाइफ बैनर- याशिका मोशन पिक्चर्स निर्माता- विशाल मेहता निर्देशक- सलीम खान संगीतकार- रवि चोपड़ा और श्वेता बहेती गीतकार- श्वेता बहेती कलाकार- अमित मिश्रा, यश मेहता, अमीषा पटेल, शक्ति कपूर, राजपाल यादव, अल्पना चक्रवर्ती, शिवा, किमाया भट्टाचार्य आदि रिलीज- फरवरी या मार्च 2019
तस्वीर अमित मिश्रा के फेसबुक पेज से
तस्वीर अमित मिश्रा के फेसबुक पेज से

उम्मीद है इतने कम शब्दों में आपको फिल्म की पूरी जानकारी मिल गई होगी. विराट कोहली के हमशक्ल अमित मिश्रा से हमारी फोन पर बात हुई. उनका नंबर आशीष दैत्य के पास था, उसी लड़के ने ये वाला विराट कोहली खोजा था. उसके बाद विशाल मेहता ने खोज डाला. अमित से पूछा कि भैया इंजीनियरिंग का कौन सा रास्ता एक्टिंग की तरफ जाता है जो वहां जा गिरे. मथुरा से सीधे मुंबई! कइसे? अमित ने कहा कि एक बार वो लखनऊ से फ्लाइट पकड़कर मुंबई जा रहे थे. उनकी बगल वाली सीट पर विशाल मेहता बैठे थे. उन्होंने बातचीत की और कहा 'यार तू तो कुछ और ही आदमी है. हम लोगों को कुछ करना है. करते हैं.' फिर ये फिल्म उनकी दिमाग में आई और अमित की कश्ती किनारे लगी. उम्मीद है कि अगस्त में शूटिंग शुरू हो जाएगी और फरवरी-मार्च तक रिलीज हो जानी है.
virat lookalike 2

कहानी क्या है फिल्म की? ये पूछने पर अमित ने बताया कि तीन मुख्य किरदारों की कहानी है. तीनों के साथ अलग अलग समस्याएं हैं. फिल्म का क्रिकेट से कोई कनेक्शन नहीं है लेकिन विराट कोहली से है. उनका हमशक्ल लीड एक्टर है. तो उसके भौकाल और परेशानियों और बवाल पर फिल्म है. दूसरा करेक्टर शापित है. उसका शाप किस टाइप का है ये फिल्म देखने के बाद पता चलेगा. तीसरा करेक्टर टाइम ट्रैवेल करके फंस गया है. उसकी अलग लगी पड़ी है. तीनों अपनी सिचुएशन में कैसी उठापटक झेलते हैं वही पूरी फिल्म बन जाती है. फुल कॉमेडी फिल्म है. और गाने भी जबरदस्त हैं. अमित मिश्रा उर्फ अपने विराट कोहली के दावे में कित्ता दम है ये तो फिल्म आने के बाद पता चलेगा लेकिन ये सच है कि विराट जैसा दिखने वाले लडके की वजह से फिल्म चर्चा में रहेगी.


ये भी पढ़ें:
मिलिए सुल्तानपुर के विराट कोहली से जो मथुरा में मचा रहा है धूम

इंडिया-पाक मैच में फिक्सिंग के बारे में ख़ुलासा करने वाले खिलाड़ी पर ही खतरा आ गया है

Advertisement

कहानी धोनी के उस बॉलर की, जिसे क्रिकेटर बनाने के लिए पिता ने एयरफोर्स की नौकरी छोड़ दी थी

युवाओं के हक पर डाका डालने वाली फ़िल्म 'संजू' का बहिष्कार कीजिए

Advertisement
Advertisement