1. Aawww Mela Baby

2. Aawww Mela Babu
इसमें से दो पेज ‘Aawww Mela Baby’ और ‘Aawww Mela Babu’ के ऑनर हैं महेश लांब. उसके दोनों ही पेजेज के दो लाख से ज्यादा लाइकर्स हैं. हमने महेश लांब से बात की इस पर. पुछा कि क्या करते हैं. कहां के रहने वाले हैं. कैसे पेज बनाने का ख्याल आया. पेज से क्या इनकम है. महेश ने बताया कि वो दिल्ली के ही रहने वाले हैं. बीकॉम फाइनल इयर के स्टूडेंट हैं. और गुड़गांव में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं. वो खुद 21 साल के हैं. पेज बस एंजॉयमेंट के लिए बनाया. रेस्पॉन्स अच्छा मिला तो पेज बड़ा होता गया.
पेज एडमिन महेश लांब
उनके दोनों पेजेज पर दो एडमिन और 11 एडिटर हैं. जिससे कि पेज अच्छे से संभल जाता है. वो लव रिलेशनशिप रिलेटेड पोस्ट डालते हैं. जिससे टीनएजर हमारे पेज पर अट्रैक्ट होते हैं. और आजकल टीन ही फेसबुक मोस्टली यूज करते हैं. साथ ही महेश ने बताया कि "हां कुछ वेबसाइट, ब्लॉग या किसी पेज को बूस्ट करवाना होता है तो हमसे संपर्क करते हैं. हमने ऐसा 5-6 बार ऐसा किया है. इसके लिए वो हमें पे करते हैं."

3. Aawww My First Crush

4. True Love

सबसे जो खास बात ये है कि इन पजेज के लाइकर्स के औसत उम्र 17 से 18 के बीच की है. इनके पोस्ट लिखने का ढंग भी अलग ही है. जैसे मुझे को ये 'मेको' लिखते हैं. मेरा को मेला. बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड से रिलेटेड स्टोरीज खूब चलती है. जैसा कि आप एक स्क्रीनशॉट वाली तस्वीर में कनवर्सेशन देख सकते हैं. इनकी पोस्ट में स्माइली का बहुत इस्तेमाल देखेंगे आप. और दिल वाला स्माइली तो सबसे ज्यादा. कमेंट में लड़कियां भी खूब नजर आती है. आप जब ऐसे पेजेज पर जाएंगे तो आपको हंसी भी लगेगी. और अगर आपको व्हाट्सऐप पर आपको अपनी समवन को मनाना नहीं आता तो इन पजेज के पोस्ट पर जाकर सिख सकते हैं.
5.Cute Feelings

6.Love Dose

7.Love You

ऐसे पेज पर टीन जिस तरह एक्टिव हैं. इसे देख कर तो ऐसा ही लगता है. कि आने वाले टाइम में इन पेजेज का फ्यूचर बहुत ब्राइट है. टीनएजर के लव अफेयर्स को लेकर जहां फिल्म मेकर फिल्म बनाते हैं. और ये लोग तो रोज ही अपने पेज पर टीन के लिए लव-सव वाली स्टोरी पोस्ट करते रहते हैं. खैर जो भी हो इन पेजेज की तो पॉपुलैरिटी बढ़ ही रही है. हर दौर में दुनिया किस ओर जा रही है ये टीनएजर्स की हरकतें देख पता लगता है. हमारे टाइम पर ये समझना भी बहुत मुश्किल होगा. वैसे एक बात है, फेसबुक पर जो बच्चे लव पेजेज पर अपना समय लगा रहे हैं, क्या इसे भी डिजिटल इंडिया में कहीं-कुछ गिना जाएगा.