"जाड़ा वाला रात रहे, मांग एकदम साफ़ रहे कानून वापिस लेके ही सरकार अब बात करे... ठीक है?"
"ए भाई, ई कंगना के कुछ न बुझाई! न समझ आवे आम, न बुझाये मूली... अ खाली हर बात पे जुबान खूली... किसान लोगिन के आज सबके साथ के जरुरत बा, सब गोटा मिल के बोलीं: जय जवान-जय किसान! बाकी सब के खेसारी के प्रणाम बा!"
खेसारी लाल ने एक और ट्वीट में लिखा,
किसानों को हमारे साथ की जरूरत है, हम सब उनके साथ खड़े हैं! किसानों की मांगें जायज हैं, विरोध का तरीका जायज है, उम्मीद है सरकार इनकी मांगें मानेगी. जय किसान.
कौन हैं खेसारी लाल यादव
34 वर्षीय खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के मशहूर एक्टर और गायक हैं. बिग बॉस सीजन 13 का हिस्सा रह चुके खेसारी के गाने बिहार और पूर्वी यूपी में सुनने को खूब मिलते हैं. खेसारी 2016 में भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड्स में बेस्ट पॉपुलर एक्टर का अवॉर्ड जीत चुके हैं. उन्हें साल 2017 में यूपी रत्न अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया था.