पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) की राजधानी मुजफ्फराबाद में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. महंगी बिजली और खाने के सामान के बढ़ते दामों से परेशान लोग सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं (PoK Protestors vs Security Violence). हड़ताल पर बैठे प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प की भी खबरे हैं. अब तक लगभग 80 पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है, जबकि एक की मौत हो चुकी है.
PoK में महंगाई से हाहाकार, सड़कों पर उतरे लोग, हिंसा में 80 पुलिसकर्मी घायल, एक की मौत
Protest से जुड़े कथित Video सोशल मीडिया पर Viral हैं. दिख रहा है कि प्रदर्शनकारी सुरक्षाकर्मियों की लाठी से पिटाई कर रहे हैं.


झड़प से जुड़े कथित वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हैं. दिख रहा है कि लोग सुरक्षाकर्मियों को लाठियों से पीट रहे हैं. एक वीडियो में दो लोग मिलकर एक सुरक्षाकर्मी को पीटते और ऊंचाई से नीचे फेंकते नजर आ रहे हैं. कुछ वीडियो में प्रदर्शनकारी ‘आजादी’ के नारे लगाते भी दिख रहे हैं.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक मुजफ्फराबाद में भारी टैक्स, महंगाई और बिजली की कमी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. जम्मू-कश्मीर ज्वाइंट अवामी एक्शन कमेटी (JKJAAC) ने मुजफ्फराबाद में शटर-डाउन और चक्का-जाम हड़ताल बुलाई थी. मंगला बांध से टैक्स फ्री बिजली और गेहूं के आटे पर सब्सिडी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया गया. ट्रेडर्स एसोसिएशन मुजफ्फराबाद के अध्यक्ष और JKJAAC के सदस्य शौकत नवाज़ मीर ने न्यूज़ एजेंसी IANS को बताया,
हम बिजली बिलों पर टैक्स लगाने के फैसले को अस्वीकार करते हैं. हम मांग करते हैं कि उपभोक्ताओं को क्षेत्र में जल विद्युत की उत्पादन लागत के अनुसार बिजली दी जानी चाहिए.
आरोप है कि प्रोटेस्ट के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े और हवा में फायरिंग भी की.
प्रदर्शन के दौरान कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किए जाने की भी खबर है. जानकारी के मुताबिक, दादियाल, मीरपुर और PoK के अन्य हिस्सों जैसे समाहनी, सेहंसा, रावलकोट, खुइरट्टा, तत्तापानी और हट्टियन बाला में कानून प्रवर्तन और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुईं हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, SSP यसीन बेग ने बताया कि रेहान गली में पुलिस उपाधीक्षक इलियास जंजुआ और दो राजस्व विभाग के अधिकारियों समेत 59 पुलिसकर्मी घायल हो गए. सहंसा बरोइयां में 19 अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई है.
वीडियो: पाकिस्तान 'गांजा' वाले पौधे को लीगल कर रहा है, इकॉनमी से जुड़ी है वजह













.webp)
.webp)





