The Lallantop

"...जनता और उसकी जरूरतों से कट चुके हैं", पीएम मोदी के भाषण पर क्या बोला विपक्ष?

पीएम मोदी ने भाषण में राहुल गांधी से लेकर AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल तक पर कटाक्ष किए. इसके बाद प्रियंका गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं ने पीएम के भाषण की आलोचना की है. प्रियंका ने कहा कि पीएम मोदी ‘लोगों से कट चुके हैं’.

Advertisement
post-main-image
पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण पर अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी ने प्रतिक्रिया दी. (तस्वीर:संसद टीवी)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में दिए भाषण पर विपक्ष की तरफ से प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई हैं. लोकसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष के नेताओं पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने अपने भाषण में राहुल गांधी से लेकर AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल तक पर कटाक्ष किए. इसके बाद प्रियंका गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं ने पीएम के भाषण की आलोचना की है. प्रियंका ने कहा कि पीएम मोदी ‘लोगों से कट चुके हैं’.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
‘पीएम ने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया’

वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि वे जनता के मुद्दों से कट चुके हैं. प्रियंका ने कहा,

“मुझे उनके भाषण से लग रहा था कि वे जनता से और उनकी जरूरतों से कट चुके हैं.”

Advertisement

वहीं, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पीएम मोदी ने विपक्ष के उठाए एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया.

“मुझे नहीं लगता है कि उन्होंने सभी सवालों के जवाब दिए. उन्होंने राहुल गांधी या विपक्ष के नेताओं द्वारा उठाए गए एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया. आज अखिलेश यादव ने भी अच्छा बोला, लेकिन उन्होंने (पीएम मोदी) एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया. यह पीएम के भाषण की वही पुनरावृत्ति है जो हम इतने सालों से सुनते आ रहे हैं.”

यह भी पढ़ें:संसद में पीएम मोदी का बड़ा दावा, “जनता को दिए 40 लाख करोड़ रुपये”

Advertisement
अखिलेश ने महाकुंभ में भगदड़ में हुई मौतों को लेकर घेरा

पीएम मोदी के भाषण की समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज से लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने भी आलोचना की है. उन्होंने महाकुंभ में हुई भगदड़ का जिक्र करते हुए पीएम पर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा,

“यह बहुत दुखद है कि जब महाकुंभ में इतनी बड़ी घटना घट गई, यह केवल विपक्ष का सवाल नहीं है, पूरी दुनिया ने देखा कि कुंभ में क्या हुआ. लेकिन सरकार लापता लोगों और मौतों का आंकड़ा छिपा रही है. हमने अपने भाषण में शोक प्रकट करने की मांग की थी. लेकिन इसकी किसी को परवाह नहीं है. सोचिए खिलौने की चिंता है लेकिन देश के बच्चों की जान जिस तरह गई है, उसकी किसी को परवाह नहीं है.”

अखिलेश ने कहा कि महाकुंभ में जो घटना हुई है उससे साधु-संत समाज भी दुखी है.

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि पहले अखबारों की सुर्खियां घोटाले और भ्रष्टाचार से संबंधित होती थीं. दस साल बीत गए हैं और करोड़ों रुपये की बचत हुई है जिसका इस्तेमाल जनता के लिए किया गया है. 

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: महाकुंभ की चर्चा पर संसद में क्या हंगामा हुआ? राहुल गांधी क्या बोले?

Advertisement