The Lallantop

तमिलनाडु में भगदड़ से मौत का आंकड़ा 38 पहुंचा, गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी

Vijay Karur Stampede: विजय की रैली के लिए परमिशन लेटर में आयोजकों को लगभग 10,000 लोगों के आने की उम्मीद थी. Tamil Nadu के अधिकारियों का अनुमान है कि सिर्फ 1.20 लाख वर्ग फुट में फैली इस जगह पर लगभग 50,000 लोग इकट्ठा हो सकते हैं.

Advertisement
post-main-image
Karur
author-image
प्रमोद माधव

तमिलनाडु के करूर में एक्टर से राजनेता बने विजय की चुनावी रैली में कई लोग बेहोश हो गए और भगदड़ मच गई, जिसमें 38 लोगों की मौत की आशंका है. शनिवार, 27 सितंबर को हुए हादसे में जिन लोगों की जान गई, उनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करूर की घटना पर दुख जताया है. वहीं, तमिलनाडु सरकार ने करूर भगदड़ की घटना के पीड़ितों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये मुआवजे का एलान किया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय भी एक्शन मोड में है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, करूर हादसे को लेकर गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट मांगी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तमिलनाडु के करूर जिले में मची भगदड़ पर गहरा दुख जाहिर किया. उन्होंने X पर लिखा,

"तमिलनाडु के करूर जिले में भगदड़ जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हुए जान-माल के नुकसान के बारे में जानकर दुख हुआ. मैं शोक में डूबे परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं."

Advertisement

विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) की रैली में हुईं मौतों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जाहिर किया है. उन्होंने X पर लिखा,

"तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुखद घटना बहुत ही परेशान करने वाली है. मैं उन परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने इस घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं कामना करता हूं कि इस मुश्किल समय में उन्हें ताकत मिले. प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्दी स्वस्थ हों."

इंडिया टुडे से जुड़े प्रमोद माधव की रिपोर्ट के मुताबिक, करूर में विजय की रैली के लिए परमिशन लेटर में आयोजकों को लगभग 10,000 लोगों के आने की उम्मीद थी. हालांकि, अधिकारियों का अनुमान है कि सिर्फ 1.20 लाख वर्ग फुट में फैली इस जगह पर लगभग 50,000 लोग इकट्ठा हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि विजय का प्लेन चेन्नई में लैंड हो चुका है.

Advertisement

गृह मंत्री अमित शाह ने पोस्ट किया,

"तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ में हुई दुखद मृत्यु से बहुत दुखी हूं. मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें ये दुख सहने की शक्ति प्रदान करें और घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं."

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी करूर की घटना पर दुख जताया. उन्होंने लिखा,

“तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली में हुई दुखद घटना से मैं बेहद दुखी हूं, जिसमें कई अनमोल जानें चली गईं. मैं उनके प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और सभी घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं."

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से कहा है कि वे पीड़ितों और उनके परिवारों की हर मुमिकन मदद करें. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं से राहत एवं बचाव कार्यों में अधिकारियों के साथ मिलकर काम करने की अपील की.

वीडियो: एमी अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुई 'अमर सिंह चमकीला', नॉमिनेशन में दिलजीत दोसांझ का भी नाम शामिल

Advertisement