The Lallantop

मोदी जी ने पीएम केयर्स फंड में कितने रुपये दिए, पता चल गया है

कोविड 19 से निपटने के लिए पीएम केयर्स फंड बनाया गया था.

Advertisement
post-main-image
PM CARES फंड में PM Modi की फोटो और नाम के साथ-साथ राष्ट्रीय चिह्नों के प्रयोग पर भी सवाल उठाया गया है.

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पीएम केयर्स फंड बनाया गया था. 27 मार्च के दिन. इस फंड में पीएम मोदी ने कितने पैसे दिए, ये अब पता चल गया है. 'इकॉनमिक टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फंड के बनने के साथ ही पीएम मोदी ने इसमें 2.25 लाख रुपए का योगदान दिया था. वेबसाइट ने एक सीनियर अधिकारी को कोट करते हुए लिखा,

Advertisement

"पीएम मोदी लंबे समय से जनता के हित में डोनेशन देते आए हैं. पीएम केयर्स फंड की जो शुरुआती 2.25 लाख रुपए की राशि थी, वो पीएम ने ही डोनेट की थी."

दरअसल, 2 सितंबर को सरकार ने एक ऑडिट स्टेटमेंट जारी किया था, जिसके मुताबिक, पीएम केयर्स फंड बनने के पांच दिन के अंदर ही इसमें 3,076 करोड़ रुपए आए थे. इनमें से 3,075.85 करोड़ रुपए घरेलू स्वैच्छिक दान से आए थे, 39.67 लाख रुपए विदेशी योगदान था. स्टेटमेंट में ये भी कहा गया था कि फंड की शुरुआत 2.25 लाख रुपए से हुई थी और इसे करीब 35 लाख रुपए ब्याज के तौर पर भी मिले थे. ये ब्यौरा शुरुआती पांच दिन, यानी 27 मार्च से 31 मार्च के बीच का है.

Advertisement

और कहां-कहां डोनेट कर चुके हैं?

'इकॉनमिक टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी ने 2019 कुंभ मेले में सैनिटेशन वर्कर्स के वेलफेयर के लिए बने कोष में भी 21 लाख रुपए डोनेट किए थे, ये उनकी व्यक्तिगत बचत थी. इसके अलावा साउथ कोरिया में सियोल पीस प्राइज के तौर पर पीएम को जो 1.3 करोड़ रुपए मिले थे, वो भी उन्होंने नमामि गंगे प्रोजेक्ट को डोनेट कर दिए थे. फिर उन्होंने वित्त मंत्री से भी कहा था कि इस प्राइज मनी पर जो टैक्स की छूट दी गई है, उसे वापस ले लिया जाए.

अधिकारियों का कहना है कि पीएम को मिलने वाले तोहफों और स्मृति चिन्हों की नीलामी से भी जो पैसे मिले थे, वो भी नमामि गंगे मिशन को दे दिए गए थे. अधिकारियों के मुताबिक, हाल में हुई नीलामी से 3.4 करोड़ रुपए आए थे और साल 2015 तक मिले तोहफों की जो नीलामी सूरत में हुई थी, उससे 8.35 करोड़ रुपए आए थे, ये सारे पैसे नमामि गंगे मिशन को दिए गए थे. इसके अलावा 2014 में गुजरात सीएम पद से इस्तीफा देते तक, मोदी ने सरकारी कर्मचारियों की बेटियों की शिक्षा के लिए 21 लाख रुपए डोनेट किए थे. ये भी उनकी व्यक्तिगत बचत से दिए गए थे. इसके अलावा गुजरात के सीएम रहते हुए मोदी को जो गिफ्ट मिले थे, उनकी नीलामी से 89.96 करोड़ रुपए आए थे, ये पैसे कन्या केलवनी फंड को दे दिए गए थे.

Advertisement

वीडियो देखें: पीएम केयर्स फंड के जरिए खरीदे गए दो फर्म के वेंटिलेटर्स क्लिनिकल ट्रायल में फेल हो गए!

Advertisement