The Lallantop

किसान आंदोलन के बीच पीएम मोदी अचानक गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब पहुंचे

श्री गुरु तेग बहादुर के आदर्शों को अपनाने की अपील की.

Advertisement
post-main-image
गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब के दौरे की ये तस्वीर पीएम मोदी ने ट्वीट की है.
किसानों के आंदोलन के बीच पीएम मोदी रविवार, 20 दिसंबर को दिल्‍ली स्थित गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब पहुंचे. पीएम मोदी ने यहां मत्था टेका. गुरु तेगबहादुर को श्रद्धाजंलि दी. मोदी का ये दौरा अचानक तय हुआ था. मोदी ने कुछ तस्‍वीरें ट्वीट की हैं जिनमें वह गुरुद्वारा परिसर में नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट किया,
आज सुबह मुझे ऐतिहासिक गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में मत्था टेकने का सौभाग्य मिला, जहां श्री गुरु तेग बहादुर जी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया था. दुनियाभर के लाखों लोगों की तरह श्री गुरु तेग बहादुर जी के विचार और जीवन मुझे सदैव प्रेरित करते हैं.
उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा,
गुरु साहिब की यह विशेष कृपा है कि हमारी सरकार के कार्यकाल के दौरान ही हमें श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को मनाने का अवसर मिल रहा है. आइए, इस पावन मौके को ऐतिहासिक बनाएं और श्री गुरु तेग बहादुर जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं.
पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर कोई विशेष सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी. और न ही किसी तरह का ट्रैफिक डायवर्जन किया गया था. दिल्ली का गुरुद्वारा रकाबगंज संसद भवन के नजदीक है. ये वही स्थान है जहां पर सिखों के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर जी का अंतिम संस्कार किया गया था. यहां पर उनके शिशविहीन शरीर का उनके शिष्य लखी शाह बंजारा और उनके बेटे ने अंतिम संस्कार किया था. सिख समुदाय आज गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस मना रहा है. पीएम मोदी के गुरुद्वारे का ये दौरा ऐसे समय में हुआ है जब दिल्ली-एनसीआर की सीमाओं पर 25 दिनों से किसान नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. माना जा रहा है कि पीएम का ये दौरान किसानों तक एक संदेश देने की कोशिश है.  

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement