The Lallantop

सांप को पकड़कर बोला- "ये मेरा न्यू ईयर गिफ्ट है," फिर जो हुआ...

बहुत जहरीला सांप था.

Advertisement
post-main-image
घटना के बाद की तस्वीरें. (आजतक)

नए साल का जश्न चल रहा था. कुछ लोग शराब भी पी रहे थे. इतने में एक शख्स को ज्यादा नशा हो गया. जहां पार्टी चल रही थी वहीं झाड़ियों में एक सांप जा रहा था. नशे में शख्स को जाने क्या सूझा उसने कहा मुझे सांप के साथ खेलना है. उसने सांप को उठा लिया. लेकिन ये खिलवाड़ महंगा पड़ गया. सांप ने उसे काट लिया. सांप काफी जहरीला था. शख्स की मौत हो गई.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ये घटना तमिलनाडु के तिरुपतिरिपुलियुर की है. हादसा तब बीती 31 दिसंबर की रात हुआ जब न्यू ईयर की पार्टी चल रही थी. मणिकंदन काफी नशे में थे. और तभी उन्होंने देखा कि झाड़ी में एक सांप जा रहा था. सांप को देख मणिकंदन ने सांप को उठा लिया. लोग लगातार मना कर रहे थे, लेकिन उन्होंने एक ना मानी. सांप को उठाकर वो लोगों को डराने लगे.

मणिकंदन को ना ये समझ आ रहा था कि सांप उन्हें काट सकता है ना ही उन्हें सांप से दूसरे लोगों के लिए खतरा समझ आ रहा था. लेकिन अपने आसपास के लोगों की बात ना सुनने का परिणाम आखिरकार उनके लिए खतरनाक हो गया. कुछ ही देर बाद सांप ने उन्हें काट लिया.

Advertisement

सांप के काटने के बाद भी मणिकंदन को ये समझ नहीं आ रहा था कि वो मुश्किल में हैं. उन्होंने कहा कि ये मेरा न्यू ईयर गिफ्ट है. लेकिन कुछ समय ही बीता था और मणिकंदन को बेहोशी छाने लगी. थोड़ी देर बाद वो बेसुध हो गए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

इस बीच एक और घटना हुई. मणिकंदन के दोस्त ने उस सांप को बोरी भर लिया. ताकी डॉक्टर को दिखाया जा सके कि सांप कितना जहरीला था. लेकिन अस्पताल में सांप ने मणिकंदन के दोस्त को भी काट लिया. दोस्त की हालत भी गंभीर. उनका इलाज किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि सांप काफी जहरीला था. सांप रसेल्स वाइपर प्रजाति का था. इसे प्रशिक्षित सांप पकड़ने वालों द्वारा भी बेहद खतरनाक माना जाता है. 

Advertisement

वीडियो: ओडिशा: सांप ने काटा तो व्यक्ति ने सांप को ही काट लिया

Advertisement