The Lallantop

अमेरिका: प्लेन-हेलिकॉप्टर क्रैश में सभी 67 लोगों की मौत, विमान तीन टुकड़ों में बंटकर नदी में जा गिरा था

अमेरिका में एक यात्री विमान और हेलिकॉप्टर के बीच आसमान में टक्कर हुई थी. अब वॉशिंगटन डीसी के फायर चीफ का कहना है कि विमान और हेलिकॉप्टर की टक्कर में कोई जिंदा नहीं बचा है. उन्होंने घटना पर और क्या-क्या बताया है?

Advertisement
post-main-image
हादसे का वीडियो भी आया है | फोटो: इंडिया टुडे

अमेरिका में हुई विमान-हेलिकॉप्टर दुर्घटना में कोई भी यात्री जीवित नहीं बचा है. ये हादसा बुधवार, 29 जनवरी को अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी के रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास हुआ था. इसमें आसमान में अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान और सेना के एक हेलिकॉप्टर के बीच टक्कर हो गई थी. टक्कर के बाद विमान और हेलिकॉप्टर टूट कर एक नदी में गिर गए थे. अब इस हादसे के बारे में और जानकारी देते हुए वॉशिंगटन के फायर चीफ ने बताया है कि हादसे में सभी 67 लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement

वाशिंगटन डीसी फायर एंड EMS के चीफ जॉन डोनली ने मीडिया को बताया कि विमान और हेलिकॉप्टर एक्सीडेंट में कोई जिंदा नहीं बचा है. उन्होंने आगे कहा कि अधिकारी रेस्क्यू ऑपरेशन को अब एक रिकवरी ऑपरेशन में बदल रहे हैं. क्योंकि उन्हें लगता है कि हादसे में कोई जिंदा नहीं बचा है.

कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा?

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकन ईगल फ्लाइट 5342 पैसेंजर प्लेन, कंसास से वॉशिंगटन आ रहा था. ये एक छोटा विमान था जिसमें 65 लोगों के बैठने की क्षमता थी. हादसे के समय प्लेन में 64 यात्री सवार थे. जबकि सेना के हेलिकॉप्टर में तीन लोग थे. यह हादसा उस समय हुआ, जब प्लेन एयरपोर्ट पर लैंड करने जा रहा था. तभी पीछे से आ रहा अमेरिकी सेना का ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर उससे टकरा गया. इसके बाद दोनों क्रैश होकर पोटोमैक नदी में गिर गए. प्लेन के तीन टुकड़े हो गए. प्लेन की जिस हेलिकॉप्टर से टक्कर हुई, वह Sirosky H-60 हेलिकॉप्टर था.

Advertisement

डॉनल्ड ट्रंप ने क्या कहा?

इस हादसे की जानकारी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को दी गई. इसके बाद व्हाइट हाउस की तरफ से जारी किए गए बयान में ट्रंप ने कहा, ‘भगवान पीड़ितों की आत्मा को शांति दे. मैं स्थिति पर नजर बनाए हुए हूं.’ वहीं, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने इस घटना को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने कहा, ‘हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं, फिलहाल बेहतरी की उम्मीद करते हैं.’

वीडियो: दुनियादारी: क्या है चीन का चैटबॉट 'DeepSeek' जिसने अमेरिका को हिलाकर रख दिया?

Advertisement

Advertisement