The Lallantop

कार मैकेनिक ने चॉपर सुधारा, अब पायलट के बारह बज गए

आपने भी वो तस्वीरें देखी होंगी जिसमें कोल्हापुर का कार मैकेनिक हैलीकॉप्टर सुधार रहा था.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
कुछ दिन पहले की बात है. कोल्हापुर के संजय डी पाटिल के मेहमान को चेन्नई जाना था. लेकिन उनका हेलीकॉप्टर बिगड़ गया था. जो बिगड़ा सो अगस्टा वेस्टलैंड चॉपर था. इस लाइन में पॉलिटिकल सटायर न खोजिए. उस चॉपर में थे, अविनाश भोसले, वारवा एविएशन के चेयरमैन. अब कोई हवाई मिस्त्री न मिला तो कार सुधारने वाले को बुलाया. किसको? फिरोज मोमिन को. फिरोज कोल्हापुर में कार मैकेनिक हैं. उनका खुद का छोटा सा गैराज है, जहां वो अपने बड़े भाई इम्तियाज़ के साथ कारें सुधारते हैं. फिरोज हर तरह की कार सुधारने के लिए फेमस हैं. और वंडर कार भी बना चुके हैं. उनने हेलीकॉप्टर सुधार दिया. आगे की जानकारी के लिए हमारी पिछली खबर पढ़ लीजिए.  फिरोज भाई ने संजय के मेहमान की दिवाली बना दी https://www.youtube.com/watch?v=5v07h6uSYJ4 मीडिया में खबर आई. DGCA को पता लगा. अब जांच-पड़ताल शुरू हो गई है. कार मैकेनिक की हेलीकॉप्टर सुधारती फोटो लोगों को भली तो बहुत लगी. लेकिन DGCA को ये कभी न सुहाया कि कोई अप्रशिक्षित आदमी हेलीकॉप्टर सुधारे. जुगाड़ तो ठीक है लेकिन कोई मेंटीनेंस इंजीनियर तो होना चाहिए, चीजें नियम कायदे से चलनी चाहिए कि नहीं. तो जो हेलीकॉप्टर पायलट था अब DGCA की गर्मी झेल रहा है. सिखे-सिखाए मेंटीनेंस इंजीनियर से हेलीकॉप्टर न सुधरवाना नियमों का शुद्ध उल्लंघन है.. आगे गिल्टी पाया गया तो पायलट की लगनी पक्का है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement