The Lallantop

डॉक्टर कर रहे थे दिमाग की सर्जरी और मरीज टीवी पर देख रहा था 'बिग बॉस'!

चौंक गए ना आप? चलिए बताते हैं कि आखिर ये मामला क्या है.

Advertisement
post-main-image
33 साल के मरीज वारा प्रसाद के ब्रेन में ग्लियोमा और मोटर कॉर्टेक्सवा को हटाने के लिए उसकी ओपन ब्रेन सर्जरी की गई. तस्वीर साभार- AAJTAK

आंध्र प्रदेश का गुंटूर. यहां के डॉक्टरों ने एक मरीज का ऑपरेशन उसे होश में रखते हुए किया. एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने मरीज का पसंदीदा शो दिखाकर उसे जगाए रखते हुए गंभीर ओपन ब्रेन सर्जरी की. ऑपरेशन के दौरान वो जागते रहे और उनका ध्यान ऑपरेशन पर ना रहे इसलिए ऑपरेशन थियेटर में मरीज को उसका पसंदीदा शो बिग बॉस और हालीवुड फिल्म दिखाई गई. सिर के ऑपरेशन के मामलों में अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ती है. ऐसे में यह सफल ऑपरेशन चर्चा का विषय बना हुआ है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

क्या है मामला

आंध्र प्रदेश के गुंटूर के रहने वाले 33 साल के मरीज वारा प्रसाद की ओपन ब्रेन सर्जरी होनी थी. वारा प्रसाद के ब्रेन में ग्लियोमा और मोटर कॉर्टेक्सवा था. इसको हटाने के लिए उसकी ओपन ब्रेन सर्जरी की गई. यह ऑपरेशन सफल हुआ. सर्जरी गुंटूर के बृंदा न्यूरो सेंटर में की गई और इसके बाद ठीक होने पर उसे शनिवार 21 नवंबर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

Advertisement

जगाए रखना जरूरी था

इस सर्जरी में वारा प्रसाद को बेहोश होने से बचाने के लिए जगाए रखना जरूरी था. रियलटी शो 'बिग बॉग' और 'अवतार' फिल्म के जरिए उसे जगाए रखा गया ताकि डॉक्टर ब्रेन में होने वाली गतिविधि को कंप्यूटर के जरिए मॉनिटर कर सकें. जब डॉक्टरों की टीम उनके सिर से ट्यूमर को हटाने की प्रक्रिया कर रहे थे उस दौरान मरीज अपने पसंदीदा शो और फिल्म का आनंद ले रहा था.

इससे पहले भी साल 2016 में हैदराबाद में वारा प्रसाद का ऑपरेशन किया गया था लेकिन वो पूरी तरह सफल नहीं पाया था जिससे उसे दिक्कत हो रही थी. गुंटूर के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर बी. श्रीनिवास रेड्डी, डॉ शेषाद्री सेखर (न्यूरोसर्जन), और डॉ त्रिनाथ (एनेस्थेटिस्ट) ने एक निजी अस्पताल में सर्जरी . इसमें सभी लेटेस्ट तकनीक और मशीनों का इस्तेमाल किया गया.

Advertisement

Advertisement