The Lallantop

'अनुलोम' फतवे पर रामदेव का 'विलोम' जवाब

सवाल गाय के पेशाब का था. बाबा रामदेव मुस्लिम मजदूरों को आगे ले आए.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
मूत मिला हुआ है बाबा रामदेव के प्रोडक्ट्स में. हम नहीं, फतवा वाले संगठन 'तमिलनाडु तौहीद जमात' का कहना है, पेशाब मिले प्रोडक्ट्स हराम हैं इस्लाम में. क्या कहा इस्लाम? बस इत्ता सुनते ही बाबा रामदेव अपनी फैक्ट्री के मजदूरों वाला रजिस्टर लेकर आ गए. बोले, 'हजारों मुस्लिमों को काम देते हैं हम. हमय तो ठेकेदार भी मुसलमान होते हैं.' वो बात अलग है रामदेव इस्लाम के चक्कर में 'बाबा जी की बूटी' भूल गए. आई मीन, मेन मुद्दा!
ये इत्ता बड़ा मुद्दा नहीं था कि रामदेव कैमरे पे आएं. तो बस प्रेस रिलीज जारी करा दी. किसी ने पूछा नहीं था, लेकिन बताने लगे कि उन्होंने कितने मुसलमानों को रोजगार दिया. लिखा, 'बकौल मोहम्मद साहेब, अपने वतन से इश्क करना भी ईमान का हिस्सा है. हमारे पतंजलि में हजारों मुस्लिम भाई-बहन काम करते हैं. हजारों मुस्लिमों को नौकरी मिलती है. ज्यादातर मजदूर भी मुस्लिम ही हैं.' बाबाजी गोमूत्र पे विवाद था, आप तो खुद को 'एंटी मुस्लिम' न साबित करने की अतिरिक्त कोशिश करने लगे. टू मच एफर्ट, यू नो.
baba ramdev muslim love

वैसे प्रेस रिलीज में बाबा ने बताया कि उनके किन प्रोडक्ट्स में गाय का पेशाब मिला होता है. आप भी जानिए.
1. गौधन अर्क:  कैंसर समेत की सीरियस बीमारी में काम आता है ये. 2. संजीवनी वटी: इसमे वत्सनाभ नाम की जहरीली दवाई होती है. गोमूत्र से जहर मिटाया जाता है. 3. पंचगव्य साबुन: चमड़ी के रोग दूर करता है ये साबुन. 4. कायाकल्प तेल: ये तेल फोड़े फुंसी को दूर करता है. 5. शुद्धि फिनायल: फर्श और घर की सफाई में इस्तेमाल.
बाबा रामदेव के मुताबिक, पंतजलि के इन 5 प्रोडक्टस में गाय का पेशाब मिलाया जाता है. लेकिन खाने या पीने वाले आइटम सिर्फ दो हैं, गौधन अर्क और संजीवनी वटी. यानी पेशाब 'चखने' के चांसेस दो में ही हैं. बाकी के तीन चुपड़कर काम चलाया जा सकता है. रामदेव का क्लेम है कि देश के करोड़ों गरीब मुस्लिम और गरीब, जो पतंजलि प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं, यह उनकी सेहत से खिलवाड़ की साजिश है.
रामदेव ने एक पुराना फतवा भी 'प्लीज फाइंड अटैचमेंट' कर दिया: फतवा कहता है. पेशाब आदमी का हो या जानवर का, नापाक है. एक कतरा भी अगर खाना या पानी वगैरह में मिल जाए तो उसका यूज जायज नहीं है. कपड़ों में छू जाए तो नापाक हो जाते हैं. मुसलमानों को ऐसे प्रोडक्टस के यूज से बचना चाहिए. वैसे आपने गौर किया होगा पेशाब करते हुए मुसलमान भी अतिरिक्त सावधानी बरतते हैं.
बाबा को मिला फतवा
बाबा को मिला फतवा

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement