The Lallantop

बिहार : दुरंतो एक्सप्रेस में डकैती, 20 हथियारबंद लुटेरे एक साथ घुस गए ट्रेन में!

पटना से थोड़ा ही आगे बढ़ी थी ट्रेन!

Advertisement
post-main-image
नई दिल्ली-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस में हुई लूटपाट (फोटो- आज तक)

बिहार की राजधानी पटना के पास नई दिल्ली से हावड़ा जाने वाली दुरंतो एक्सप्रेस में यात्रियों से लूटपाट की घटना सामने आई है. खबर है कि बदमाशों ने महिलाओं के साथ ट्रेन में चढ़कर लूटपाट की और वहां से निकल लिए. पीड़ित महिलाओं ने हावड़ा के जीआरपी थाने में इस मामले की एफआईआर दर्ज कराई है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नई दिल्ली-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12274) पटना से निकली ही थी कि किसी ने ट्रेन की चेन पुल कर दी. ट्रेन रुकने पर 20 से ज्यादा हथियारबंद बदमाश ट्रेन की बोगी में घुस आए. इसके बाद ट्रेन में मौजूद यात्रियों के साथ बदमाशों ने लूटपाट की. रिपोर्ट के मुताबिक बदमाश ट्रेन की छह-सात बोगियों में घुसे और महिलाओं को निशाना बनाया. एक महिला की चेन छीन ली, जबकि एक और महिला का बैग लेकर भाग निकले. 

पुलिस के पास दर्ज की गई एफआईआर में महिलाओं ने बताया कि बदमाशों के पास हथियार भी मौजूद थे. बदमाशों ने हथियार के दम पर उन्हें डराया. बदमाशों ने उनकी सोने की चेन और बैग छीने और वहां से भाग गए. यात्रियों ने ये भी बताया कि जीआरपी पुलिस के लोग पटना रेलवे स्टेशन पर ही ट्रेन से उतर गए थे. ट्रेन के ड्राइवर के मुताबिक पटना स्टेशन से निकलने के कुछ देर बाद किसी ने ट्रेन की चेन पुल कर दी, जिससे लुटेरों को ट्रेन में चढ़ने का मौका मिला. ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री ने कहा,

Advertisement

“जीआरपी के लोगों ने ट्रेन से उतरते वक्त यात्रियों से कहा था कि वो अपने मोबाइल फोन और चार्जर छुपा लें.”   

इस घटना के बाद ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के बीच दहशत फैल गई. महिलाओं की शिकायत पर कार्रवाई के लिए मामले को दानापुर डिवीजन फॉरवर्ड कर दिया गया है. जीआरपी के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है.

नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस में हुई घटना के संबंध में सवाल पूछे जाने पर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा कि इस मामले के बारे में उन्हें कोई खबर नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर घटना इतनी बड़ी होती तो उन्हें अब तक खबर मिल जाती है. एकलव्य ने बताया कि वो इस मामले के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं.

Advertisement

वीडियो- सेना का बहादुर डॉग ज़ूम: दो आतंकियों पर टूट पड़ा, फिर लड़कर हुआ शहीद

Advertisement