The Lallantop

ओम बिरला की बेटी को लेकर पैरोडी अकाउंट से ट्वीट हुआ, Dhruv Rathee पर FIR हो गई

Youtuber Dhruv Rathee के खिलाफ मुंबई पुलिस ने FIR दर्ज की है. यह FIR लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के परिवार के सदस्य की शिकायत पर दर्ज की गई है. आखिर ये पूरा मामला है क्या? क्यों एक पैरोडी अकाउंट से ट्वीट हुआ और ध्रुव राठी पर FIR हो गई?

post-main-image
यूट्यूबर ध्रुव राठी

यूट्यूबर ध्रुव राठी (Youtuber Dhruv Rathee) एक बार फिर चर्चा में हैं. उनके खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस ने FIR दर्ज की है. ध्रुव पर ये FIR उनके नाम से X पर चल रहे एक पैरोडी अकाउंट से किए गए एक ट्वीट को लेकर हुई है. आरोप है कि इस ट्वीट में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला को लेकर झूठ फैलाया गया. हालांकि, इस विवादित ट्वीट का ध्रुव राठी के आधिकारिक X हैंडल से कोई लेना-देना नहीं है.

फिर Dhruv Rathee पर क्यों FIR हुई?

इंडिया टुडे से जुड़े दिव्येश त्रिपाठी की एक रिपोर्ट के मुताबिक ध्रुव राठी के नाम से चलने वाले पैरोडी एक्स अकाउंट से अंजलि बिरला के यूपीएससी क्लियर करने को लेकर ट्वीट किया गया था. इस अकाउंट का नाम Dhruv Rathee (Parody) है और इसका हैंडल @dhruvrahtee है. इस पैरोडी अकाउंट के बायो में लिखा है कि यह ध्रुव राठी का फैन और पैरोडी अकाउंट है और ये उनके ओरिजनल अकाउंट से संबद्ध नहीं है.

इस मामले में महाराष्ट्र नोडल साइबर पुलिस की तरफ से 10 जुलाई को ध्रुव राठी के ऊपर एक FIR दर्ज की गई. मामले में पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर जिस X अकाउंट से ट्वीट किया गया है क्या वह ध्रुव राठी का ही है? क्या उस अकाउंट को वो ही चलाते हैं?

विवादित ट्वीट में लिखा क्या था?

ध्रुव राठी पर यह FIR ओम बिरला के परिवार के सदस्य की तरफ से दी गई शिकायत के बाद दर्ज की गई है. शिकायत में कहा गया है कि इस विवादित X पोस्ट में अंजलि बिरला के यूपीएससी परीक्षा को क्लियर करने को लेकर सवाल उठाया गया है. इसमें कहा गया है कि अंजलि ने बिना परीक्षा दिए ही एग्जाम क्लियर किया. जबकि सच ये है कि अंजलि ने 2019 में अपने पहले अटेंप्ट में ही यूपीएससी क्लियर किया था. शिकायत में कहा गया है कि इसके बावजूद ध्रुव राठी ने पोस्ट कर अंजलि की बदनामी की और बिना अनुमति के उनका फोटो भी इस्तेमाल किया. इस मामले में ध्रुव राठी पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में मानहानि, देश की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छवि खराब करने, शांति भंग करने और IT एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

वहीं, FIR दर्ज होने के बाद पैरोडी अकाउंट से ट्वीट कर मामले पर माफी मांगी गई है. लिखा है,

'महाराष्ट्र साइबर सेल द्वारा जैसा निर्देशित किया गया है, मैंने अंजलि बिरला पर अपने सभी पोस्ट और टिप्पणियां हटा दी हैं. मैं माफी मांगना चाहूंगा क्योंकि मैं तथ्यों से अनजान था और किसी और के ट्वीट की कॉपी कर इसे साझा किया था.’

अब जिस विवादित पोस्ट पर ध्रुव राठी पर मामला दर्ज किया गया है उसमें लिखा क्या था, ये जान लेते हैं. पोस्ट में लिखा था, 

‘भारत एकमात्र देश है जहां बिना परीक्षा में बैठे यूपीएससी पास कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी के रूप में जन्म लेना होगा. ओम बिरला की बेटी ने बिना कोई परीक्षा दिए यूपीएससी पास कर ली है, वह पेशे से एक मॉडल हैं. मोदी सरकार हमारी शिक्षा प्रणाली का मजाक उड़ा रही है.’

इस मामले पर खबर लिखे जाने तक ध्रुव राठी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

ये भी पढ़ें - बॉयफ्रेंड बाइक चलाता, पीछे बैठ गर्लफ्रेंड चेन लूटती, फिर श्मशान में रात बिताते

वीडियो: 'जिसकी जैसी सोच, वो वैसा ही कहेगा', शहीद कैप्टन अंशुमन सिंह के परिवार के आरोपों पर पत्नी स्मृति का जवाब