The Lallantop

'पापा के नाम का प्रेशर महसूस होता है?'- पूछे जाने पर परेश रावल के बेटे ने दिया सटीक जवाब

आदित्य रावल अनुराग कश्यप की नयी फिल्म में दिख रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
आदित्य रावल; 'टेबल नंबर 21' फिल्म के लुक में
परेश रावल के बेटे आदित्य फिल्मों में एक्टिंग डेब्यू करने वाले हैं. इंडिया टुडे के साथ उनका इंटरव्यू हुआ. जिसमें कई मसलों पर बात हुई.
10 अप्रैल को उनकी फिल्म 'बमफाड़' रिलीज़ होगी. 'ज़ी5' स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर. आदित्य से पूछा गया कि क्या उनके मां-बाप इस बात को लेकर चिंतित नहीं हुए, कि बड़े परदे के बजाए वे एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से अपना डेब्यू कर रहे हैं. आदित्य ने बताया कि उन्हें कभी इस बात की फ़िक्र नहीं हुई. ना ही उन्होंने कोई लॉन्च प्लान किया था. बोले कि -
"हम सब मानते हैं कि शांत रहकर अपना काम करते रहो. और आपके पास जो आना होगा, आ जाएगा. जब कोई मौका आपके पास आए, आपको तैयार रहना चाहिए उसका फायदा उठाने के लिए.
साथ ही मुझे लगता है कि ज़ी5 एक ज़बरदस्त प्लेटफॉर्म है. आज के समय में लोग ऑनलाइन देखने के लिए कंटेंट ढूंढ रहे हैं. मैं सोचता हूँ कि यह हमारा कंट्रीब्यूशन है कि कलाकार होने के नाते हम उन्हें कुछ दें."
आदित्य ने इस फिल्म के लिए ऑडिशन किया था. फिल्म के डायरेक्टर रंजन चंदेल को अच्छा लगा. जब आदित्य ने स्क्रिप्ट पढ़ी, उन्हें बहुत पसंद आई. साथ ही अपना कैरेक्टर भी उनको जम गया. वे असल ज़िंदगी में जिस तरह के इंसान हैं, केरेक्टर उससे बहुत अलग है.
केरेक्टर का नाम है 'नसीर जमाल'. उसे 'नीलम' से प्यार हो जाता है. लड़का और लड़की अलग धर्म से हैं. इसलिए प्यार में अड़ंगा डालने वाले बहुत लोग हैं. कहानी इलाहाबाद शहर में बेस्ड है. तीन दिन पहले ट्रेलर रिलीज़ हुआ है -

इस फिल्म में हीरोइन हैं शालिनी पांडे. जो सुपरहिट तेलुगु फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' से फेमस हो चुकी हैं. और रणवीर सिंह के साथ दिखेंगी कॉमेडी फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' में.
इनकी खिलाफत में खड़े हैं एक्टर विजय वर्मा. उन्हें 'पिंक' फिल्म में नेगेटिव रोल में देखा जा चुका है. 'गली बॉय' में वे एक ड्रग डीलर बने थे. एक शानदार एक्टर के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं. आदित्य को भी उनसे काफ़ी कुछ सीखने को मिला. उनके साथ काम करने का अनुभव बताते हुए बोले -
"वे इतने ज़बरदस्त एक्टर हैं. उनकी स्क्रीन प्रेज़ेंस कमाल है. बहुत ज़ोरदार परफ़ॉर्मर हैं. उनको देखकर मुझे समझ आया कि कैमरे के सामने काम करने के लिए आपको कितना कुछ चाहिए होता है. सेट्स के बाहर हमारी बातचीत ने भी बहुत कुछ सिखाया. हम दोनों को फिल्में देखने का शौक है. इतना कुछ था हमारे पास बात करने को."
Vijay Varma And Aditya Rawal
विजय वर्मा और आदित्य रावल 'बमफाड़' के एक सीन में

दो एक्टर आदित्य के घर पर भी हैं. उनकी मां स्वरूप रावल. जिन्होंने 1979 में 'मिस इंडिया' टाइटल जीता. दूरदर्शन के सीरियल 'शांति' और 'ये जो है ज़िंदगी' में एक्टिंग की. और उनके पिता परेश रावल. जो कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. जैसे 'सर', 'हेराफेरी', 'टेबल नंबर 21', 'ओए लकी लकी ओए', 'ओह माय गॉड'.
आदित्य कहते हैं कि उन्होंने अपने पिता से एक्टिंग तो सीखी ही. साथ में सीखा एक्टर होना. अपनी ज़िंदगी में उसका बर्ताव कैसा हो. सेट्स पर किस तरह रहना चाहिए. यह सब भी एक्टर होने का एक अहम हिस्सा है. क्योंकि सेट्स पर एक्टिंग तो बहुत कम समय के लिए करनी होती है. अपना होमवर्क करना. और शूट के बाद आराम करना, ताकि आप अगले दिन के लिए तैयार रहें. उनके पिता की इन सब टिप्स ने उनकी बहुत मदद की है.
Swaroop Sampat And Paresh R
आदित्य रावल, स्वरूप रावल, परेश रावल, अनिरुद्ध रावल

उनके पिता से उनकी तुलना किए जाने की बात पर वे शांत नज़र आए. बोले कि दिमाग में थोड़ा-बहुत रहता तो है, लेकिन कुछ ख़ास प्रेशर नहीं. इसकी वजह बताई कि -
"मेरे पिता मुझसे बहुत आगे हैं. वे एक लैजेंड हैं. उनसे मेरी तुलना की तो बात छोड़िए. उनके साथ मेरी बात भी हो सके, इसके लिए मुझे अगले 30 साल शानदार काम करना पड़ेगा. इसलिए, ऐसा कोई प्रेशर नहीं है."
'बमफाड़' को फिल्मकार अनुराग कश्यप ने प्रेज़ेंट किया है. इसे लिखा है हंजालाह शाहिद ने, जो इलाहाबाद से हैं. और रंजन चंदेल ने, जो कानपुर से हैं.


वीडियो देखें - जॉनी लीवर ने जैमी लीवर के साथ टिक-टॉक वीडियो में छोटा छतरी की यादें ताज़ा कर दी

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement