एक्टर परेश रावल के बेटे आदित्य रावल की फिल्मों में लॉन्चिंग की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. परेश रावल और स्वरूप संपत के बेटे आदित्य सिल्वर स्क्रीन पर जल्द दिखाई देंगे. आदित्य की लॉन्चिंग कर रहे हैं अऩुराग कश्यप. फिल्म का नाम है 'बमफाड़'. फिल्म को अनुराग प्रेजेंट करेंगे. ये एक रोमांटिक फिल्म होगी, जो समाज को एक मैसेज देने का काम भी करेगी. इसे रंजन चंदेल डायरेक्ट करेंगे. फिल्म में और कौन-कौन एक्टर होंगे? कैसी होगी ये ? और कब आएगी? इन सारे सवालों के जवाब यहां जान लीजिए.
परेश रावल के बेटे का अनुराग कश्यप करेंगे 'बमफाड़' डेब्यू
ये एक सोशल मैसेज देने वाली रोमांटिक फिल्म होगी.

#कौन-कौन काम कर रहा है?
आदित्य रावल के साथ इस फिल्म में तेलुगु फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की वजह से चर्चा में आईं शालिनी पांडे भी नज़र आएंगी. शालिनी, तमिल और तेलुगु फिल्मों की चर्चित हीरोइन हैं. पिछले साल आई काजोल की फिल्म हेलीकॉप्टर ईला (2018) में भी दिख चुकी हैं. इस बार वो लीड रोल में आ रही हैं. फिल्म में विजय वर्मा और जतिन सरना (सेक्रेड गेम्स में बंटी का किरदार निभाने वाले) भी दिखाई देंगे.

आदित्य रावल के साथ शालिनी पांडे.
#आदित्य रावल पहले क्या करते थे?
27 साल के आदित्य लेखन में एक्टिव रहे हैं. 2017 तक अमेरिका के थिएटर के लिए लिखते थे. उनका लिखा प्ले 'क्वीन' ब्रॉडवे पर परफॉर्म किया जा चुका है. इस नाटक की ओरिजिनल स्क्रिप्ट लिखने के लिए उन्हें 'न्यूयॉर्क इनोवेटिव थिएटर अवॉर्ड' मिल चुका है. आदित्य ने एक चाइनीज़ शॉर्ट फिल्म 'मेलबॉक्स' भी लिखी है, जो NBUC शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल के सेमी-फाइनल में पहुंची थी.
#बना कौन रहा है
'बमफाड़' के डायरेक्टर रंजन चंदेल हैं, जिनकी ये पहली बॉलीवुड फिल्म होगी. रंजन ने इससे कुछ समय पहले 'जान जिगर: बिलवेड' फिल्म बनाई थी. ये फिल्म लव जिहाद पर बनी थी. इसे न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड दिया गया था.

'बमफाड़' जे डायरेक्टर रंजन चंदेल.
एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने रंजन के बारे में बताया कि,
"रंजन, राइटर और सहायक के रूप में लंबे टाइम तक साथ रहे हैं. प्रोड्यूसर अजय राय और मैंने 'गुलाल' और 'देव डी' में एक साथ काम किया था. मैं इस प्रोजेक्ट में अजय, प्रदीप कुमार और एलन मैकेलेक्स के साथ पूरी तरह से इनवॉल्वड हूं."
डायरेक्टर रंजन ने फिल्म के लिए न्यूकमर्स को चुनने की वजह मुंबई मिरर को कुछ यूं बताई. उन्होंने कहा कि उन्हें और उनके कास्टिंग डायरेक्टर तरण बजाज को स्क्रिप्ट के लिहाज से आदित्य और शालिनी परफेक्ट लगे. हम कुछ एक्सपीरियंसड एक्टर्स से मिले थे, लेकिन फिर इन दोनों के नाम फाइनल किए.
फिल्म की शूटिंग भी हो चुकी है. साल 2018 के एंड में फिल्म को कानपुर के डीएवी कॉलेज, मॉल रोड के रीटा होटल और फूलबाग में शूट किया गया और अब ये पोस्ट-प्रोडक्शन में है.
#फिल्म के टाइटल के पीछे का राज़
अपनी फिल्म के हटके टाइप के टाइटल के बारे में रंजन ने बताया कि,
"ये फिल्म इलाहाबाद की एक इमोशनल प्रेम कहानी है. और बमफाड़, विस्फोट के लिए नार्थ इंडियन स्लैंग है. ये टाइटल फिल्म के दोनों किरदारों और उनकी दुनिया को एप्ट यानी सटीक तरीके से समझाता है."
फिल्म अगले कुछ महीनों में रिलीज़ होगी. हालांकि अभी रिलीज डेट फाइनल नहीं हुई है.
Video: कार्तिक आर्यन, कृति सैनन और पंकज त्रिपाठी की फिल्म लुका छुपी की 8 मजेदार बातें