सुहागरात की रात आई. खानजादी से कलंदर से पूछा, 'क्या तुम वर्जिन हो?' खानजादी लाशारी बोली- नहीं. बस फिर क्या. खानजादी से कलंदर ऐसा चिढ़ा कि उसकी जान ले ली.शादी बाद जब खानजादी की फैमिली ने फोन किया, तो कोई ढंग का जवाब कलंदर की फैमिली से नहीं मिला. बाद में पुलिस में इस बात की शिकायत की गई, तब जाकर पूरा वाकया मालूम चला. पुलिस जब कलंदर के घर पहुंची तो कमरे में खानजादी की लाश मिली. कलंदर घर से फरार था. खानजादी के परिवार ने कलंदर और उसके चार भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया. हालांकि पुलिस ने जल्द ही कलंदर को पकड़ लिया. पुलिस की पूछताछ में कलंदर ने बताया कि खानजादी वर्जिन नहीं थी, इसलिए मैंने उसे मार दिया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि दोषी को कतई नहीं बख्शा जाएगा.
सुहागरात पर पत्नी बोली- मैं वर्जिन नहीं हूं, गुस्साए पति ने ली जान
पाकिस्तान के सिंध प्रांत की घटना.

Symbolic Image, फोटो क्रेडिट- Reuters
पाकिस्तान में एक नई नवेली दुल्हन को सच बोलने की कीमत जिंदगी देकर चुकानी पड़ी. पाकिस्तान का सिंध प्रांत है. वहीं है जैकबाबाद जिला. 19 साल की खानजादी लाशारी का ब्याह 28 साल के कलंदर बख्श खोखर से हुआ.