The Lallantop

'इस हमले के लिए भारत की ही घरेलू ताकतें जिम्मेदार... ', पहलगाम अटैक पर पाकिस्तान का बयान आ गया

Pakistan on Pahalgam attack: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ़ पाकिस्तान की सत्तारूढ़ PML-N पार्टी के सीनियर नेता और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के क़रीबी सहयोगी हैं. उन्होंने हमले के लिए 'घरेलू ताकतों' को ज़िम्मेदार ठहराया है. क्या बोले हैं आसिफ़?

Advertisement
post-main-image
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ़ का बयान आया है. (फ़ोटो - इंडिया टुडे/AP)

पहलगाम हमले पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया आई है. पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि इस हमले से पाकिस्तान का कोई संबंध नहीं है. उनका कहना है- ‘ये हमले स्थानीय स्तर पर हो रहे हैं. लोग अपने अधिकार मांग रहे हैं. हिंदुत्ववादी ताकतें लोगों का शोषण कर रही हैं. ये उसके ख़िलाफ़ क्रांति है.’

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने और क्या कहा?

ख्वाजा आसिफ़ पाकिस्तान की सत्तारूढ़ PML-N पार्टी के सीनियर नेता और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के क़रीबी सहयोगी हैं. उन्होंने हमले के लिए 'घरेलू ताकतों' को ज़िम्मेदार ठहराया है. ख्वाजा ने दावा किया,

पाकिस्तान का इससे कोई लेना-देना नहीं है. यह सब उनके घर में ही हो रहा है. अलग-अलग राज्यों में भारत के ख़िलाफ़ क्रांतियां हो रही हैं. एक नहीं, दो नहीं, बल्कि दर्जनों. नागालैंड से लेकर कश्मीर तक, दक्षिण में, छत्तीसगढ़ में, मणिपुर में. इन सभी जगहों पर भारत सरकार के ख़िलाफ़ क्रांतियां हो रही हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- पहलगाम हमला: हाथ में AK-47 लिए आतंकी की तस्वीर आई सामने

अभी तक भारत की तरफ़ से इस हमले के लिए पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादियों को ज़िम्मेदार ठहराने वाली कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है. हालांकि, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि नागरिकों पर गोलीबारी करने वाले आतंकवादियों के समूह में विदेशी लोग भी शामिल थे. इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, एक अधिकारी ने कहा कि पीड़ितों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज करने के बाद प्रारंभिक जांच की गई. इससे पता चला है कि चार आतंकवादियों में से दो के “विदेशी नागरिक” होने का अनुमान है.

लेकिन ख्वाजा आसिफ़ ने पाकिस्तानी मीडिया संस्थान लाइव 92 न्यूज चैनल से बात करते हुए इस घटना से पाकिस्तान को दूर रखने की कोशिश की. आसिफ की टिप्पणियों पर भारतीय अधिकारियों की ओर से भी तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.

Advertisement

हालांकि, ख्वाजा आसिफ़ ने ये भी कहा,

हम किसी भी परिस्थिति में आतंकवाद का समर्थन नहीं करते हैं. किसी भी स्थानीय संघर्ष में निर्दोष लोगों को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए.

आसिफ ने दावा किया कि पाकिस्तान ने कई बार ‘पाकिस्तान के भीतर अशांति को बढ़ाने में भारत की मिलीभगत’ के सबूत उपलब्ध कराए हैं.

पहलगाम आतंकी हमले में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में सभी पुरुष बताए गए हैं. बताया गया कि 22 अप्रैल की दोपहर को 5-6 नकाबपोश आतंकी पहलगाम के बैसरन इलाके में घुसे. फिर वहां मौजूद पर्यटकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक टीम श्रीनगर पहुंच गई है. जबकि दूसरी टीम जल्द ही श्रीनगर पहुंचेगी. सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF ने इलाक़े की घेराबंदी कर दी है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

वीडियो: पहलगाम हमला: जान गंवाने वालों में Navy Officer भी, 16 अप्रैल को ही हुई थी शादी

Advertisement