The Lallantop

पाकिस्तान ने पार की 'बेहयाई' की हद! मदद के नाम पर श्रीलंका को ये क्या भेज दिया?

Sri Lanka में Pakistan High Commission ने फूड पैकेट्स की फोटो डालकर वाहवाही लूटने की कोशिश की. पर इंटरनेट पर बैठे लोगों की नज़र बाज से भी तेज होती है. देखते ही पकड़ लिया कि भाई ये तो एक्सपायर माल (Expire Food Packets) है. बस फिर क्या. पाकिस्तान की ऐसी खिंचाई शुरू हुई कि खुद भी सोच रहे होंगे. काश मदद की जगह खामोशी भेज देते.

Advertisement
post-main-image
सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी हाई कमीशन, श्रीलंका की पोस्ट वायरल है (PHOTO-X)

श्रीलंका पर चक्रवात और बाढ़ की दोहरी मार पड़ी हुई है. उधर पाकिस्तान ने सोचा कि मदद करनी चाहिए. लेकिन मदद भी कैसी. एक्सपायर खाना भेज कर. यानी बुरे वक्त में भी पाकिस्तान अपनी असली पहचान नहीं भूलता. भारत ने मानवता दिखाते हुए अपना एयरस्पेस खोला कि चलो जी, पड़ोसी हैं, इंसानियत जिंदा रहे. पर पाकिस्तान ने मौका मिलते ही अपनी फील्डिंग बिठा दी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

श्रीलंका में पाकिस्तानी हाई कमीशन ने फूड पैकेट्स की फोटो डालकर वाहवाही लूटने की कोशिश की. पर इंटरनेट पर बैठे लोगों की नजर बाज से भी तेज होती है. देखते ही पकड़ लिया कि भाई ये तो एक्सपायर माल है. बस फिर क्या. पाकिस्तान की ऐसी खिंचाई शुरू हुई कि खुद भी सोच रहे होंगे. काश मदद की जगह खामोशी भेज देते.

दुनिया भर के देश जहां जितना बन पड़ रहा है. उसी हिसाब से राहत भेज रहे हैं. भारत ने नेवी से लेकर एयरफोर्स तक लगा दी है. पाकिस्तान को भी लगा कि पीछे रह गए तो लोग बोलेंगे. तो लाला जी स्टाइल में फूड पैकेट उठा कर भेज दिए. और वही पुरानी अदत. जिसके पास खुद खाने के लाले पड़े हों. वही दूसरों के लिए भी एक्सपायर खाना चुन कर भेजे.

Advertisement

हमारी दादी अगर जिंदा होतीं तो पाकिस्तान को देखकर यही कहतीं. “बेड़ा गर्क हो…” मदद करने निकले हो कि मुसीबत बढ़ाने. जो कड़वाहट तुम अपने पेट में पाले हो. वो दुनिया को तो मत परोस दो.

pak high comission
श्रीलंका स्थित पाकिस्तान के हाई कमीशन की सोशल मीडिया पर पोस्ट (PHOTO-X)
क्या है तस्वीर में?

पाकिस्तान के हाई कमीशन द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, एक्स (पहले ट्विटर) पर 30 नवंबर को दो तस्वीरें पोस्ट की गईं. एक तस्वीर में पानी की बोतलें, बिस्किट, पाउडर मिल्क जैसी चीजें एक पैकेट में हैं. दूसरी तस्वीर में पीले रंग के पैकेट्स हैं जिन पर बवाल कटा हुआ है. इन पीले पैकेट्स को ध्यान से देखें तो साइड में नीचे की तरफ लिखा है EXP 10/2024. अब आम लोग इस EXP का मतलब एक्सपायरी ही जानते हैं. हो सकता है पाकिस्तान में इसका कुछ और मतलब हो. सोशल मीडिया पर लोग पाकिस्तानी हाई कमीशन की पोस्ट पर कई तरह के रिएक्शंस दे रहे हैं.

pak high commission
पाकिस्तानी हाई कमीशन, श्रीलंका द्वारा पोस्ट की गई इसी तस्वीर पर लोग रिएक्शंस दे रहे हैं (PHOTO-X)

एक यूजर ने लिखा,

Advertisement

जो चीज कूड़े में फेंकनी चाहिए, उसे पाकिस्तान श्रीलंका को बाढ़ राहत के लिए भेज दे रहा है.

एक और यूजर ने लिखा,

हे श्रीलंका वालों, आपदा की इस घड़ी में हिम्मत रखो. न कुछ मिले तो कंद-मूल खा लो, लेकिन पाकिस्तान का भेजा हुआ मत खाना.

इसी तरह पाकिस्तानी हाई कमीशन की पोस्ट पर सैंकड़ों यूजर्स ने EXP लिखी हुई जगह को हाईलाइट किया है. लोग इस पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं कि आपदा के समय किसी देश को एक्सपायर फूड पैकेट क्यों भेजना, इससे अच्छा तो न ही भेजो. इतने रिएक्शंस के बाद पाकिस्तानी हाई-कमीशन ने पोस्ट डिलीट कर दी है, लेकिन कोई रिएक्शन नहीं दिया है. लेकिन समय रहते इसके कई स्क्रीनशॉट ले लिए गए हैं. हर एंगल से, वो भी टाइम के साथ.

वीडियो: आसान भाषा में: क्या होता है साइक्लोन? ओमान ने क्यों रखा भारत में आए साइक्लोन का नाम?

Advertisement