The Lallantop

शहबाज-मुनीर की US में बेइज्जती! ट्रंप ने कराया इंतजार, बोले- 'पता नहीं दोनों कमरे में हैं भी या नहीं'

Pakistan PM Met Trump In Oval Office: मीटिंग से पहले Donald Trump ने Shehbaz Sharif और फील्ड मार्शल Asim Munir को “महान नेता” बताया. लेकिन शरीफ और असीम को ट्रंप का ने लंबा इंतजार करवाया. ट्रंप पत्रकारों से बोले- 'शाहबाज और मुनीर शायद अभी इसी कमरे में हों. मुझे नहीं पता क्योंकि हमें देर हो गई है.'

Advertisement
post-main-image
वाइट हाउस में ट्रंप के साथ पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ (सबसे बाएं) और सेना प्रमुख असीम मुनीर (सबसे दाएं). (फोटो- इंडिया टुडे)

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपनी सेना के प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर के साथ ट्रंप से मिलने ओवल ऑफिस पहुंचे थे. लेकिन यहां उन्हें आधे घंटे तक इंतजार करना पड़ा. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, शहबाज शरीफ 5 बजे के करीब वाइट हाउस पहुंचे थे. लेकिन उस समय ट्रंप कार्यकारी आदेशों पर साइन कर रहे थे. साथ में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. बैठक से पहले ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान माना कि बैठक के लिए देर हो गई है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

उन्होंने पत्रकारों से कहा, 

“वे (शाहबाज और मुनीर) शायद अभी इसी कमरे में हों. मुझे नहीं पता क्योंकि हमें देर हो गई है. हो सकता है कि वे खूबसूरत ओवल ऑफिस में कहीं हों.” 

Advertisement

ट्रंप ने शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल मुनीर को “महान नेता” बताया. लेकिन फिलहाल यह साफ नहीं है कि शहबाज शरीफ और असीम मुनीर को डॉनल्ड ट्रंप का कितनी देर तक इंतजार करना पड़ा. लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि बैठक लगभग 30 मिनट देरी से हुई. 

Oval Office
बैठक के दौरान ट्रंप के साथ पाकिस्तान के पीएम और सेना प्रमुख. (फोटो- ITG)

बाद में दोनों की मुलाकात बंद दरवाजों के पीछे हुई. मीडिया को इस मीटिंग से दूर रखा गया. बैठक को लेकर अभी तक वाइट हाउस ने कोई आधिकारिक तस्वीरें जारी नहीं की हैं. माना जा रहा है कि इस अहम मुलाकात में द्विपक्षीय व्यापार, क्षेत्रीय सुरक्षा और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई. 

यह शरीफ की ट्रंप से पहली सीधी मुलाकात थी. साथ ही 2019 के बाद किसी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की पहली ओवल ऑफिस विजिट भी रही. इससे पहले प्रधानमंत्री इमरान खान ने जुलाई 2019 में ट्रंप से मुलाकात की थी.

Advertisement
White House
बैठक के दौरान ट्रंप के साथ पाकिस्तान के पीएम और सेना प्रमुख. (फोटो- ITG)

आपको बता दें कि ट्रंप और पाकिस्तान के नेताओं के बीच यह मुलाकात ऐसे समय हुई है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ताओं समेत तमाम मुद्दों को लेकर तनाव बढ़ा हुआ है. 

बता दें कि कुछ साल पहले ट्रंप ने पाकिस्तान को “आतंकियों की सुरक्षित पनाहगाह” कहा था. लेकिन अब दोनों देशों के रिश्तों में सुधार देखा जा रहा है. ट्रंप और पाकिस्तानी सेना प्रमुख के बीच भी कथित तौर पर नजदीकी बढ़ी है.

वीडियो: डॉनल्ड ट्रंप से मिलने जा रहे शहबाज शरीफ, भारत और गाजा पर हो सकती है बात

Advertisement