The Lallantop

'अफगानिस्तान तो भारत की कठपुतली है, बदला लेंगे', पाकिस्तानी मंत्री ख्वाजा आसिफ फिर 'बहक' गए!

Pakistan-Taliban Relations: तुर्की और कतर की मध्यस्थता से दोनों पक्षों के बीच हो रही बातचीत सोमवार को बिना किसी नतीजे के खत्म हो गई. ख्वाजा आसिफ ने काबुल की लीडरशिप की कड़ी आलोचना की और उन पर भारत के इशारों पर नाचने का आरोप लगाया.

Advertisement
post-main-image
तालिबान के विदेश मंत्री की भारत यात्रा पाकिस्तान को रास नहीं आई थी (PHOTO-X)

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बार फिर भारत के खिलाफ बयान दिया है. इस बार बहाना तालिबान है. ख्वाजा आसिफ ने काबुल से चल रही तालिबान सरकार पर भारत की कठपुतली होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद पर कोई भी हमला किया गया तो इसका बदला लिया जाएगा. वो भी 50 गुना ज्यादा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पाकिस्तानी टीवी चैनल जियो न्यूज पर बोलते हुए ख्वाजा आसिफ ने काबुल की लीडरशिप की कड़ी आलोचना की और उन पर भारत के इशारों पर नाचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 

काबुल में जो लोग पर्दे के पीछे से सब कंट्रोल कर रहे हैं और कठपुतली का खेल खेल रहे हैं, उन्हें दिल्ली कंट्रोल कर रहा है.

Advertisement

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भारत अपनी पश्चिमी सीमा पर मिली हार की भरपाई के लिए अफगानिस्तान का इस्तेमाल कर रहा है. आसिफ ने कहा कि तुर्की में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हाल ही में हुई बातचीत अफगान पक्ष की चार-पांच बार पलटने की वजह से फेल हो गई. उन्होंने बताया कि जब भी हम किसी एग्रीमेंट के करीब पहुंचते थे और बातचीत करने वाले काबुल को रिपोर्ट करते थे, तो दखल होता था, और एग्रीमेंट वापस ले लिया जाता था. इसी कथित ‘दखल’ को ख्वाजा आसिफ भारत का दखल कह रहे हैं.

तुर्की और कतर की मध्यस्थता से दोनों पक्षों के बीच हो रही बातचीत सोमवार को बिना किसी नतीजे के खत्म हो गई. मध्यस्थों ने कहा कि बातचीत जारी रखना जरूरी है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, यह डेडलॉक इस्लामाबाद की इस मांग पर टिका हुआ था कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के खिलाफ कार्रवाई की जाए. 

अफगानिस्तान की जवाबी कार्रवाई की धमकियों पर जवाब देते हुए आसिफ ने कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने कहा

Advertisement

अगर अफगानिस्तान ने इस्लामाबाद की तरफ देखा भी, तो हम उनकी आंखें निकाल लेंगे.

उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए कि पाकिस्तान में आतंकवाद के लिए काबुल ही जिम्मेदार है. इससे पहले, आसिफ ने चेतावनी दी थी कि बातचीत फेल होने पर अफगानिस्तान के साथ पूरी तरह से युद्ध हो सकता है.

वीडियो: एक बार फिर ड्रोन हमला, ख्वाजा आसिफ ने कहा, 'युद्ध ही आखिरी विकल्प'

Advertisement