The Lallantop

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने कहा - 'राहुल, केजरीवाल या ममता, जो नरेंद्र मोदी को हरा दे..'

PM Narendra Modi ने सवाल उठाया था, 'विपक्षी दलों को पाकिस्तान का समर्थन कैसे मिलता है? वहां से कुछ ख़ास लोगों के लिए समर्थन की आवाज़ क्यों उठती हैं?'

Advertisement
post-main-image
पाकिस्तान के पूर्व सूचना व प्रसारण मंत्री फ़वाद चौधरी और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फ़ोटो - सोशल/ANI)

भारत में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) हो रहे हैं. पांच चरणों की वोटिंग हो चुकी है, दो बची है. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के एक पूर्व-मंत्री हैं, फ़वाद अहमद हुसैन चौधरी (Fawad Chaudhry). अक्सर भारत संबंधी टिप्पणियां करने के लिए ख़बर में रहते हैं. फिर से ख़बर में हैं. अबकी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के एक बयान पर टिप्पणी कर दी है. कौन सा बयान? प्रधानमंत्री ने सवाल उठाया था कि विपक्षी दलों को पाकिस्तान का समर्थन कैसे मिलता है. अब फ़वाद चौधरी कह रहे हैं कि पाकिस्तान को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi), दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और ममता बनर्जी (Mamata Benerjee) के साथ होना चाहिए, ताकि वो कट्टरपंथियों को हरा सकें.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मंगलवार, 28 मई को प्रधानमंत्री मोदी ने न्यूज़ एजेंसी IANS को एक इंटरव्यू दिया था. इसमें उन्होंने सवाल उठाया कि कुछ चुनिंदा लोग, जो ज़ाहिर तौर पर जो हमारे ख़िलाफ़ दुश्मनी रखते हैं, उन्हें पाकिस्तान से समर्थन क्यों मिलता है. वहां से कुछ ख़ास लोगों के लिए समर्थन की आवाज़ क्यों उठती हैं.

अब फ़वाद हुसैन ने प्रधानमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. कहा,

Advertisement

कश्मीर हो या बाक़ी भारत के अंदर मुसलमान, वो इस वक़्त जिस क़िस्म की कट्टपंथी विचारधारा का सामना कर रहे हैं, ये बहुत जरूरी है कि नरेंद्र मोदी इस आम चुनाव में हारें. पाकिस्तान में हर आदमी भी यही चाहता है कि नरेंद्र मोदी चुनाव हारें.

भारत और पाकिस्तान के रिश्ते तभी बेहतर होंगे, जब ये कट्टरपंथ कम होगा. पाकिस्तान के अंदर भी और भारत के अंदर भी... जो कोई भी उन्हें हराएगा, चाहे राहुल गांधी हों, अरविंद केजरीवाल हों या ममता बनर्जी, हमारी शुभकामनाएं उनके साथ होनी चाहिए.

फ़वाद के मुताबिक़, पाकिस्तान के साथ रिश्ते बेहतर होने में ही भारत और भारत के वोटर का फ़ायदा है. इसके लिए नरेंद्र मोदी और उनकी विचारधारा को हराना बहुत ज़रूरी है.

ये भी पढ़ें - लोग पाकिस्तानी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन के पुराने ट्वीट खोदकर खूब धो रहे हैं

Advertisement

पूर्व पाकिस्तानी मंत्री ने ये आरोप भी लगाए कि पाकिस्तान में भारत को लेकर नफ़रत है नहीं, लेकिन भाजपा और RSS नफ़रत पैदा करते हैं, मुसलमानों के ख़िलाफ़ नफ़रत फैलाते हैं.

एक तरफ़ तो भाजपा-RSS के लिए उनकी तल्ख़ी है, दूसरी तरफ़ उन्हें राहुल गांधी की तारीफ़ करते पाया जाता है. कुछ वक़्त पहले उन्होंने राहुल की तुलना भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से की थी. कहा था कि राहुल, नेहरू की तरह ही समाजवादी हैं.

वीडियो: खर्चा पानी: सरकारी एयरलाइंस समेत सभी सरकारी कंपनियां बेचने का ऐलान

Advertisement