The Lallantop

पाक ने US के साथ शुरू की 'एंटी टेरर ड्रिल', इधर कश्मीर में 122 पाकिस्तानी आतंकी अब भी एक्टिव

Pak-US Anti-Terror Drill: यह ड्रिल ऐसे समय में हो रही है, जब भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने अनुमान लगाया है कि Jammu Kashmir में इस वक्त 131 आतंकी एक्टिव हैं, जिनमें 122 पाकिस्तानी आतंकी हैं.

Advertisement
post-main-image
पाकिस्तान, अमेरिका के साथ मिलकर 'एंटी टेरर ड्रिल' कर रहा है. (सांकेतिक फोटो: इंडिया टुडे)

‘सौ चूहे खाने के बाद बिल्ली हज को जा रही है.’ पाकिस्तान ने अमेरिका के साथ मिलकर आतंकवाद रोधी अभ्यास (Anti-Terror Drill) शुरू कर दिया है. यह दो हफ्ते तक चलेगा. यह ड्रिल ऐसे समय में हो रही है, जब भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने अनुमान लगाया है कि जम्मू और कश्मीर में इस वक्त 131 आतंकी एक्टिव हैं, जिनमें 122 पाकिस्तानी आतंकी हैं और नौ स्थानीय.  

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में ‘इंस्पायर्ड गैम्बिट 2026’ नाम का संयुक्त सैन्य अभ्यास चल रहा है. यह अभ्यास शहरी इलाकों में आतंकवाद से निपटने और पाकिस्तानी व अमेरिकी सैनिकों के साथ मिलकर काम करने पर केंद्रित है.

इंडिया टुडे ने रक्षा सूत्रों के हवाले से बताया कि अकेले जम्मू क्षेत्र में करीब 35 पाकिस्तानी आतंकवादी सक्रिय हैं. ये आतंकी पीर पंजाल के दक्षिणी इलाकों में फिर से आतंक फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, पाकिस्तान दुनिया के सामने खुद को आतंकवाद के खिलाफ लड़ने वाला देश बताता है.

Advertisement

सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान की ‘कथनी और करनी’ में फर्क है. एक तरफ वह दूसरे देशों के साथ मिलकर अभ्यास करता है, दूसरी तरफ भारत को निशाना बनाने वाले आतंकी समूह पाकिस्तान से मदद पाकर एक्टिव हैं.

हाल ही में पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी ने खुले मंच से कुबूल किया कि उसके और पाकिस्तानी सेना के बीच गहरे रिश्ते हैं. उसने बताया कि उसे पाकिस्तान की सेना की तरफ से कार्यक्रमों में आने के लिए बुलावा मिलता है. कसूरी ने मंच से भारत को लेकर भड़काऊ बातें भी कहीं. उसने दावा किया कि भारत उसकी मौजूदगी से डरा हुआ है. सैफुल्लाह कसूरी, आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का डिप्टी चीफ है.

ये भी पढ़ें: 'पहलगाम के बाद मशहूर हो गया... सेना भी मुझे बुलाती है', आतंकी ने खुद खोल दी पाकिस्तान की पोल

Advertisement

बता दें कि भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था. इसका मकसद पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना था. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें 26 आम नागरिकों की जान चली गई थी.

इसके बाद चार दिनों तक दोनों देशों के बीच ड्रोन और मिसाइल हमले होते रहे. हालांकि, 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच सहमति बनी और इस टकराव को खत्म करने का फैसला किया गया. तब से पाकिस्तान, अमेरिका के साथ अपने संबंध मजबूत करने की लगातार कोशिश कर रहा है. 

वीडियो: 36 घंटे में 80 ड्रोन दागे, ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान ने अब क्या कहा?

Advertisement