The Lallantop

पहलगाम हमले के आतंकी का पाकिस्तानी सेना से रिश्ता पता चला, गैर-कश्मीरियों को बनाता है टारगेट

जांच अधिकारियों का कहना है कि इस आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता कि पाकिस्तानी सेना ने खुद ही हाशिम मूसा को लश्कर-ए-तैयबा में अस्थायी तौर पर भेजा हो.

Advertisement
post-main-image
आतंकी हाशिम मूसा का स्केच.

पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है. सुरक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर बताया गया है कि इस हमले में शामिल आतंकी हाशिम मूसा पाकिस्तानी सेना में पैरा कमांडो की ट्रेनिंग ले चुका है. अब वो एक कट्टर आतंकी है जो लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के लिए काम कर रहा है. उसे खास मिशन पर कश्मीर भेजा गया था. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक हाशिम मूसा का मकसद गैर-कश्मीरी लोगों और सुरक्षा बलों पर आतंकवादी हमले करना था.

Advertisement

वहीं अंग्रेज़ी अखबार TOI को एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया, “यह संभव है कि पाकिस्तान के स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) जैसे विशेष बलों ने मूसा को लश्कर-ए-तैयबा में अस्थायी तौर पर भेजा हो.”

SSG कमांडो विशेष युद्ध तकनीकों में माहिर होते हैं. उनका प्रशिक्षण बेहद कठोर होता है. उन्हें शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत बनाया जाता है और रणनीतिक सोच विकसित करने की कोशिश की जाती है. इन कमांडोज़ को अत्याधुनिक हथियार चलाने, वन टू वन फाइट, और दुर्गम परिस्थितियों में जिंदा रहने की ट्रेनिंग दी जाती है.

Advertisement

अंग्रेजी अखबार ने एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से लिखा कि मूसा की पाकिस्तानी सेना के बैकग्राउंड की पुष्टि उन 15 कश्मीरी ओवरग्राउंड वर्करों (OGWs) से पूछताछ के दौरान हुई है, जो पहलगाम हमले की जांच में मुख्य संदिग्ध माने जा रहे हैं. इन लोगों ने पाकिस्तानी आतंकियों को लॉजिस्टिक सहायता और हमले से पहले रेकी करने में मदद की थी.

अधिकारियों का कहना है कि इससे पहले हुए हमले में भी मूसा की सीधी भूमिका नज़र आती है. मूसा न सिर्फ पहलगाम हमले में, बल्कि उससे पहले हुए कश्मीर के आतंकवादी हमलों में भी शामिल था. इनमें अक्टूबर 2024 में हुआ गांदरबल हमला भी शामिल है जिसमें 6 गैर-कश्मीरी नागरिक और एक डॉक्टर की मौत हो गई थी. वहीं बारामुला हमले में सेना के 2 जवान और 2 पोर्टर शहीद हुए थे.  

मूसा के साथ उसके साथ दो अन्य स्थानीय आतंकवादी जुनैद अहमद भट और अरबाज़ मीर भी पिछले दो हमलों में शामिल थे. इन दोनों को नवंबर और दिसंबर 2024 में सुरक्षा बलों ने अलग-अलग मुठभेड़ों में मार गिराया था.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक मूसा फिलहाल सक्रिय है और कश्मीर में गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाने की आतंकवादी साजिश को अंजाम देने में लगा हुआ है. उसी ने 25 पर्यटकों समेत 26 नागरिकों की हत्या करके पहलगाम में बड़े हमले को अंजाम दिया.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: पहलगाम के आतंकी कैमरे में कैद, NIA के हाथ लगे बड़े सबूत

Advertisement