देर रात जब आप सो रहे थे, भारतीय सेना ने पहलगाम के गुनहगारों के ठिकानों को तबाह कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत भारत ने पाकिस्तान के अंदर और PoK में आंतकी सरगना मसूद अजहर समेत 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तानाबूत कर दिए. पिछले कुछ घंटों में क्या-क्या हुआ 10 प्वाइंट्स में समझिए.
Operation Sindoor: 10 प्वाइंट्स में जानिए पाकिस्तान पर भारत के हमले की पूरी कहानी
भारत ने पाकिस्तान के अंदर और PoK में आंतकी सरगना मसूद अजहर समेत 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तानाबूत कर दिए.

1. पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान में 9 ठिकानों पर हवाई हमले किए. इनमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर 5 ठिकानों को निशाना बनाया और आतंकियों के 4 ठिकाने PoK में तबाह के किए गए.
2. भारतीय सेना ने इसे ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया. रात करीब 2 बजे सेना के आधिकारिक X हैंडल पर पोस्ट किया गया- पहलगाम हमले का न्याय कर दिया गया है.
3. बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, भिंबर, चक अमरू, बाघ, कोटली, सियालकोट और मुजफ्फराबाद, ये वो जगहें हैं जहां भारतीय सेना ने सटीक हवाई हमले किए.
4. बहावलपुर में मसूद अजहर के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हेडक्वॉर्टर था. मसूद जैश का हेडक्वॉर्टर जो सुभान अल्लाह मस्जिद में चलाता था. भारत ने हवाई हमले में इस मस्जिद को उड़ा दिया है.
5. इस हमले के बाद पाकिस्तान LoC पर लगातार सीज़फायर का उल्लंघन कर रहा है. सीमा पर पाकिस्तान ने भारी गोलीबारी की. भारतीय सेना कायदे से जवाब दे रही है.
6. इस हमले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पहली प्रतिक्रिया आई. उन्होंने इसे एक्ट ऑफ वॉर कहा है. शरीफ ने 7 मई को 10.30 बजे नेशनल सिक्योरिटी कमिटी की बैठक बुलाई है.
7. पाकिस्तान ने अपना पूरा एयर स्पेस बंद कर दिया है. यानी पाकिस्तान के ऊपर से इस समय कोई भी फ्लाइट नहीं गुजर रही है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में इमरजेंसी घोषित की गई है. कॉलेज-यूनिवर्सिटी में छुट्टी का एलान कर दिया गया है.
8. सूत्रों के हवाले से आई जानकारी के मुताबिक इस ऑपरेशन में शामिल किसी भी भारतीय पायलट को नुकसान नहीं पहुंचा है.
9. दोनों देशों में ऐतिहासिक तौर पर बढ़ते तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही उत्तर भारत के कई राज्यों में फ्लाइट्स की आवाजाही बंद कर दी गई है. आने वाले कुछ घंटों के लिए जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राज्स्थान जाने वाली सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी गई है. गुजरात के भी कुछ एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट्स की आवाजाही बंद कर दी गई है.
10. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने कई देशों को पूरे घटनाक्रम के बारे जानकारी दी. राष्ट्रीय रक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, UAE और सऊदी अरब समेत कई देशों से संपर्क कर उन्हें ऑपरेशन की जानकारी दी.
वीडियो: भारत ने लिया पहलगाम हमले का बदला, पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर बरसाए बम