The Lallantop

पुलवामा हमले की बरसी पर 40 जवान खोने वाली CRPF ने क्या कहा?

PM मोदी, अमित शाह समेत कई लोगों ने श्रद्धांजलि दी.

Advertisement
post-main-image
पुलवामा अटैक के बाद की एक तस्वीर और CRPF का ट्वीट.
14 फरवरी, 2019. दोपहर के तीन बज रहे थे. सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के जवानों का काफिला श्रीनगर-जम्मू हाइवे से गुजर रहा था. काफिला जब पुलवामा में था, उसी वक्त जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकियों ने उस पर हमला कर दिया. करीब 40 जवान शहीद हो गए. पुलवामा हमले को अब एक साल हो गए हैं. आज (14 फरवरी, 2020) पहली बरसी है. लोग शहीद जवानों को याद कर रहे हैं. CRPF ने भी ट्वीट किया. CRPF ने लिखा,

''तुम्हारे शौर्य के गीत, कर्कश शोर में खोये नहीं, गर्व इतना था कि हम देर तक रोये नहीं'. हम भूले नहीं, हमने माफ नहीं किया. हम अपने भाइयों को सैल्यूट करते हैं, जिन्होंने देश की सेवा करते हुए पुलवामा में अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी. हम ऋणी हैं. उनके परिवार वालों के साथ हम खड़े हैं.'

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके पुलवामा के शहीदों को याद किया. लिखा,

'पिछले साल पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि. उन्होंने देश की सेवा और रक्षा में अपनी जिंदगी का बलिदान दे दिया. उनकी शहादत को देश कभी नहीं भूलेगा.'

Advertisement

गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट करके श्रद्धांजलि दी. कहा,

'मैं पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देता हूं. देश के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों और उनके परिवारों के हम हमेशा शुक्रगुजार रहेंगे.'

Advertisement
ईस्ट दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने भी ट्वीट किया. लिखा,

'हम सबको एक शहीद की मौत मरने के लिए बहादुर होना चाहिए. गोलियों की आवाज़ें आज भी कानों में गूंज रही हैं. जख्मों पर दर्द हो रहा है, ऐसा जैसे कि वो अभी भी हो रहे हों. हमारे सैनिकों के बलिदान को सलाम.'

महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने लिखा,

'जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में वीरगति प्राप्त करने वाले मां भारती के वीर सपूतों को शत-शत नमन और विनम्र श्रद्धांजलि.'

इसके अलावा राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया, श्रद्धांजलि दी. साथ ही सरकार से तीन सवाल भी कर डाले. लिखा- 1. हमले से सबसे ज्यादा किसे फायदा हुआ? 2. हमले को लेकर हुई जांच से क्या पता चला? 3. सुरक्षा में चूक के लिए मोदी सरकार में किसकी जवाबदेही तय हुई? कुछ समय तक कांग्रेस में रहने वाली एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने भी श्रद्धांजलि दी. लिखा,

'पुलवामा हमले में शहीद होने वाले 40 जवानों के श्रद्धांजलि. उन्होंने देश के लिए एक साल पहले अपनी जान कुर्बान कर दी. आप हमारे दिलों में जिंदा हो.'

सोशल मीडिया पर इस वक्त हर कोई पुलवामा हमले की बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है.
वीडियो देखें:

Advertisement