The Lallantop

RTO चाचा के घर से चुराया 5 करोड़ का सोना, फिर बॉयफ्रेंड संग खरीदी 25 लाख की कार, पकड़ी गई भतीजी

उसने पहली बार आईफोन खरीदने के लिए 2 लाख रुपये चुराए थे. जब घर वालों को इसकी भनक नहीं लगी. तो उसका हौसला और बढ़ गया. इसके बाद उसने दूसरी बार घर में चोरी की. जिसमें करीब 3 लाख रुपये की चोरी की. और इस बार भी घर के लोगों को कानो-कान चोरी की खबर नहीं हुई. इसके बाद उसने सबसे बड़ी चोरी की.

Advertisement
post-main-image
छत्तसीगढ़ में आरटीओ अधिकारी के घर हुई करोड़ों की चोरी. (फोटो- इंडिया टुडे)
author-image
शुभम सिंह

छत्तीसगढ़ की एक लड़की ने अपने सगे चाचा के घर से करोड़ों रुपये चोरी किए. चाचा आरटीओ अधिकारी हैं. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 5 लोगों को हिरासत में लिया है. इंडिया टुडे से जुड़े शुभम सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के केराडीह (रैनीडांड) का बताया जा रहा है. जहां विजय निकुंज नाम के आरटीओ अधिकारी के घर में उनकी ही सगी भतीजी मीनल निकुंज ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पुलिस की पूछताछ में मीनल ने बताया कि उसने पहली बार आईफोन खरीदने के लिए 2 लाख रुपये चुराए थे. जब घर वालों को इसकी भनक नहीं लगी. तो उसका हौसला और बढ़ गया. इसके बाद उसने दूसरी बार घर में चोरी की. जिसमें करीब 3 लाख रुपये की चोरी की. और इस बार भी घर के लोगों को कानो-कान चोरी की खबर नहीं हुई. इसके बाद मीनल ने घर में तीसरी बार चोरी की. इस बार उसने सोने के गहनों और पैसों से भरा बैग लिया और घर छोड़ दिया. चोरी की इस वारदात में मीनल के साथ उसका बॉयफ्रेंड भी शामिल था. 

चोरी की हुई रकम से मीनल और उसके बॉयफ्रेंड अनिल प्रधान ने 25 लाख की एक लग्जरी कार खरीदी. जन्मदिन मनाने के लिए रायपुर में एक विला भी बुक किया. जन्मदिन के जश्न को मनाने के लिए दोनों ने मात्र 3 दिनों में लगभग  5 लाख रुपये तक खर्च कर दिए.

Advertisement
Chhattisgarh
आरोपी मीनल

यह भी पढ़ें: बिहार पुलिस बैंड-बाजा के साथ हत्या के आरोपियों के घर पहुंची, यकीन न हो तो वीडियो देखे लें

पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि चोरी किए सूटकेस में 15 लाख कैश के साथ सोने के बिस्किट और जेवर भी थे. जिनकी आज के समय में कीमत करीब 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस मामले में पेच तब फंसा जब आरोपियों ने पुलिस के बताया कि जशपुर के पास रानी दाह वॉटरफॉल में पार्टी के दौरान चोरी किया हुआ सूटकेस चोरी हो गया.

मामले की जांच करने के लिए SP शशिमोहन सिंह के नेतृत्व में एक SIT गठित की गई. जिसने आरोपियों को रांची के एक होटल से गिरफ्तार किया. वहीं, पुलिस ने अब तक 51.82 लाख रुपये का सामान बरामद कर लिया है. जिसमें एक लग्जरी कार, 3 सोने के बिस्कुट, 86 हजार रुपए कैश, 3 मंगलसूत्र और कई आईफोन शामिल हैं. 

Advertisement

वीडियो: मेरठ में हुए हत्या और अपहरण पर चंद्रशेखर ने क्या कह दिया?

Advertisement