The Lallantop

नारायण मूर्ति का वीडियो वायरल, करीना कपूर पर ऐसी बात बोले सुधा मूर्ति को तुरंत टोकना पड़ा

नारायण मूर्ति ने एक पुराना किस्सा बताया. बोले कि वो करीना कपूर का बिहेवियर देख हैरान रह गए थे.

Advertisement
post-main-image
नारायण मूर्ति ने IIT कानपूर के एक इवेंट में ये बात कही थी. (फ़ोटो/इंडिया टुडे/इंस्टाग्राम)

इंफोसिस को-फाउंडर नारायण मूर्ति का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में उन्होंने अभिनेत्री करीना कपूर से जुड़ा एक किस्सा बताया है. उन्होंने बताया कि कैसे करीना कपूर ने फ्लाइट में अपने फैंस को नज़रअंदाज किया है. हालांकि, वीडियो में उनकी पत्नी सुधा मूर्ति की राय उनसे अलग है.

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक नारायण मूर्ति ने IIT कानपुर के एक इवेंट में ये बात कही थी. इवेंट मे नारायण मूर्ति छात्रों को अंहकार पर काबू करने का तरीका सिखा रहे थे. उसी समय उन्होंने करीना कपूर से जुड़ा किस्सा भी सुनाया. उनके मुताबिक एक बार जब वो फ्लाइट से सफर कर रहे थे तब उसी फ्लाइट में करीना भी मौजूद थीं. इंफोसिस के सह-संस्थापक ने कहा कि वो करीना का बिहेवियर देखकर हैरान रह गए थे. वायरल वीडियो में मूर्ति कह रहे हैं, 

“एक दिन मैं लंदन से आ रहा था और मेरी बगल वाली सीट पर करीना कपूर बैठी थीं. इतने सारे लोग उनके पास आए और उनसे हेलो कहा. उन्होंने उनको जवाब देना भी जरूरी नहीं समझा और ना उनकी ओर देखा. यह मेरे लिए बेहद हैरान करने वाला था. कई लोग जब मेरे से मिलने आए तो मैंने उनसे खड़े होकर एक मिनट या आधे मिनट बात भी की.”

Advertisement

इवेंट में नारायण मूर्ति के साथ ही बैठी थीं सुधा मूर्ति. वो उन्हें चुप कराने की कोशिश भी करती हैं, लेकिन नारायण मूर्ति ने अपनी पूरी बात की. करीना वाले किस्से पर सुधा मूर्ति कहती हैं,

"उनके (मतलब करीना) करोड़ों फैंस हैं, वो थक जाती होंगी. मूर्ति जैसे सॉफ्टवेयर के लगभग 10,000 ही फॉलोअर्स होते हैं."

इसके बाद भी नारायण मूर्ति अपनी बात जारी रखते हुए कहते हैं, 

Advertisement

“जब आपको कोई स्नेह/प्रेम दिखा रहा है तो आपको भी उसे स्नेह दिखाना चाहिए. मेरे हिसाब से यह सभी के लिए जरूरी है कि वह अपना अहंकार कम करें.”

वीडियो के वायरल होते ही लोग कॉमेंट्स में अपनी-अपनी बात रखने लग गए. उज्जवल चंद्रा नाम की यूजर ने लिखा, 

“पहली बार मैं नारायण मूर्ति से सहमत हूं और सुधा मूर्ति से असहमत.”

एक यूजर ने लिखा, 

“कृपया करके करीना को जज न करें. एक घटना से किसी को डिफाइन नहीं कर सकते हैं. कृपया दूसरों को जज करना बंद करें. लोगों का भी मूड होता है, उनकी पसंद-नापसंद होती है, कृपया बिना किसी जजमेंट के उन्हें वैसे ही स्वीकार करें जैसे वो हैं.”

वैसे बता दें कि करीना कपूर ने इस साल बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना 23वां साल मनाया है. उनकी अगली फिल्म रिया कपूर की फिल्म "द क्रू" है. इसमें वो तब्बू, कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आएंगी. 

वीडियो: सलमान खान की बजरंगी 'भाईजान 2' से करीना कपूर को निकाल इस हीरोइन को लिए जाने की खबरें हैं

Advertisement