ओडिशा ट्रेन हादसे में बिहार के पूर्णिया जिले के विजेंद्र ऋषिदेव के बेटे सूरज की मौत हो गई. हादसे के जानकारी मिलते ही दुखी पिता बालासोर जिले के बहनागा हाई स्कूल में बने अस्थायी मुर्दाघर पर पहुंचे तो पता चला कि सभी शवों को वहां से 20 Km दूर एक अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.
बेटे का शव ढूढ़ रहे पिता का कैमरे पर दर्द झलका, Odisha Train Accident में गई थी जान
शवों को AIMS भुवनेश्वर और NOCCI बिजनेस पार्क बालासोर में रखा गया है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement