The Lallantop

अक्षय खन्ना के पास कोई PR टीम नहीं है, वो अपनी दुनिया में रहते हैं - अरशद वारसी

अरशद का ये बयान ऐसे वक्त पर सामने आया है, जब 'दृश्यम 3' के मेकर्स अक्षय खन्ना की आलोचना कर रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
'शॉर्टकट' को अक्षय खन्ना और अरशद वारसी अपनी पसंदीदा फिल्मों में से एक बताते हैं.

Akshaye Khanna ने 2025 में Dhurandhar और Chhaava से काफ़ी चर्चा बटोरी है. Arshad Warsi भी इस साल The Bads of Bollywood में अपने किरदार से काफ़ी वायरल हुए हैं. दोनों एक्टर्स ने Hulchul और Short Kut में साथ काम किया था. हाल ही में  अरशद ने अक्षय के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियन्स शेयर किया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

अरशद हाल ही में द लल्लनटॉप के स्पेशल प्रोग्राम 'गेस्ट इन द न्यूजरूम' में बतौर गेस्ट आए थे. इस दौरान अक्षय खन्ना की तारीफ़ करते हुए वो बताते हैं,

"अक्षय एक बहुत सीरियस इंसान हैं. वो शुरू से ही बेहतरीन एक्टर रहे हैं. इसमें कोई शक नहीं है. लेकिन वो अपनी ही दुनिया में रहना पसंद करते हैं. उन्हें किसी से कोई फ़र्क नहीं पड़ता है. वो अपनी ज़िंदगी अपने तरीके से जीते हैं. उन पर इस बात का कोई असर नहीं पड़ता कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं. शुरू से लेकर आज तक उनके पास कोई पीआर टीम भी नहीं रही है. वो हमेशा से ऐसे ही रहे हैं."

Advertisement

अरशद का ये बयान ऐसे वक्त पर सामने आया है, जब 'दृश्यम 3' के मेकर्स अक्षय खन्ना की आलोचना कर रहे हैं. दरअसल, अक्षय ने खुद को इस प्रोजेक्ट से अलग कर लिया है. इस बात पर फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने उन्हें टॉक्सिक और अनप्रोफेशनल कहा. उनके मुताबिक, अक्षय 3-4 साल तक घर पर बैठे हुए थे. ऐसे वक्त में मंगत पाठक ने ही उन्हें ‘आर्टिकल 375’ और ‘दृश्यम 2’ जैसी मूवीज़ दी थीं. उन फिल्मों के कारण ही अक्षय का करियर पटरी पर आ सका है. अब जब उन्हें सक्सेस मिली, तो वो ‘दृश्यम 3’ छोड़ रहे हैं. प्रोड्यूसर ने बताया कि उन्होंने अक्षय खन्ना को कानूनी नोटिस भेज दिया है. मगर एक्टर की तरफ़ से उस पर अब तक कोई जवाब नहीं आया है. 

वीडियो: 'दृश्यम 3' से अक्षय खन्ना किस वजह से बाहर हुए?

Advertisement
Advertisement