The Lallantop

Odisha Assembly Elections Result: ओडिशा में BJP ने नवीन पटनायक का किला ढहा दिया

ओडिशा में बीजू जनता दल और भारतीय जनता पार्टी के बीच कड़ी टक्कर थी. 147 विधानसभा सीटों में से 80 सीटों पर बीजेपी ने बढ़त बना ली है. वहीं बीजेडी 49 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 13 सीटों पर जीत सकती है.

Advertisement
post-main-image
बीजेपी ने बिना किसी क्षेत्रीय चेहरे के PM मोदी की लोकप्रियता के भरोसे यह चुनाव लड़ा था. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

ओडिशा विधानसभा चुनाव (Odisha Assembly Election) के नतीजे आ रहे है. ताजा रुझानों के हिसाब से बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है. ओडिशा में बीजू जनता दल और भारतीय जनता पार्टी के बीच कड़ी टक्कर थी. 147 विधानसभा सीटों में से 80 सीटों पर बीजेपी ने बढ़त बना ली है. वहीं बीजेडी 49 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 13 सीटों पर जीत सकती है.

Advertisement

2024 के विधानसभा चुनावों में बीजेडी की तरफ से नवीन पटनायक एक बार फिर मुख्यमंत्री पद के दावेदार थे. दूसरी तरफ भाजपा ने बिना किसी क्षेत्रीय चेहरे के बजाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के भरोसे यह चुनाव लड़ा था. ओडिशा विधानसभा की 147 सीटों और लोकसभा की 21 सीटों के लिए 13 मई से 1 जून तक चार चरणों में मतदान हुआ था.

क्या है चुनावी इतिहास?

ओडिशा में बहुमत के लिए 74 सीटें चाहिए होती हैं. राज्य में बीजू जनता दल (BJD), भाजपा और कांग्रेस तीन मुख्य पार्टियां है. BJD साल 2000 से लगातार सत्ता में है. BJD अध्यक्ष नवीन पटनायक 24 साल से मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने 5 मार्च 2000 को पहली बार शपथ ली थी. भाजपा और BJD दो विधानसभा चुनाव- 2000 और 2004 में एक साथ उतरी थीं. और BJD ने 68 और भाजपा ने 38 सीटें जीती थीं. 147 में से 106 सीटों के साथ दोनों पार्टियों ने पहली बार गठबंधन की सरकार बनाई और कांग्रेस को सत्ता से बेदखल किया था. 2004 के चुनाव में भाजपा और BJD ने कुल 93 सीटें जीतीं और दोबारा सत्ता हासिल की थी.

Advertisement
2009 में 11 साल का गठबंधन टूटा

2009 विधानसभा चुनाव से पहले BJD ने भाजपा से 11 साल पुराना का गठबंधन तोड़ लिया. BJD चाहती थी कि भाजपा विधानसभा चुनाव में 163 सीटों में से 40 पर चुनाव लड़े, जबकि भाजपा 63 सीटों पर लड़ना चाहती थी. 2019 में BJD ने 112 सीटें जीतीं. भाजपा 23, कांग्रेस 9 और अन्य के खाते में दो सीटें आईं. 2024 के चुनाव में भी भाजपा और BJD के गठबंधन के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बन पाई थी.

इस बार के ओडिशा के प्रमुख मुद्दे

ओडिशा में इस बार सड़क, पानी, बिजली जैसे मुद्दों की चर्चा रही. बीजेपी की तरफ से फ्री बिजली का वादा किया गया था. ओडिशा में प्रधानमंत्री मोदी ने 10 से ज्यादा सभाएं-रैलियां की थीं. वे हर रैली में कह चुके थे कि 4 जून को नवीन बाबू रिटायर होंगे और 10 जून को BJP का CM शपथ लेगा.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Election Results 2024: दुमका में हेमंत सोरेन की भाभी सुनीता सोरेन को कितने वोट मिले?

Advertisement

राज्य की 147 सीटों पर चार चरणों में वोट डाले गए थे. इस बार 2.5 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. यहां 74.44 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2019 में  73.09 प्रतिशत मतदान हुआ था.

वीडियो: कंगना या विक्रमादित्य मंडी के गांवों में फंस गया चुनाव?

Advertisement