The Lallantop

लाल किले के सामने आत्मघाती हमला था, जिस आमिर के नाम थी i20 कार, NIA ने गिरफ्तार किया

Delhi Blast के संदिग्ध आत्मघाती हमलावर डॉ. उमर उन नबी के साथी आमिर राशिद अली को 10 नवंबर को ही हिरासत में लिया जा चुका था. लंबी पूछताछ के बाद हमले में इसकी भूमिका साफ हुई. इसके बाद NIA ने उसे गिरफ्तार किया.

Advertisement
post-main-image
NIA ने दिल्ली ब्लास्ट के आरोपी आमिर राशिद अली को गिरफ्तार किया. (ITG)
author-image
जितेंद्र बहादुर सिंह

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली में लाल किला के सामने हुए कार बम धमाके को एक आत्मघाती हमला मान लिया है. एजेंसी ने कश्मीर के एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो संदिग्ध सुसाइड बॉम्बर डॉ. उमर उन नबी का साथी बताया जा रहा है. आरोप है कि इसने डॉ. उमर नबी के साथ मिलकर कथित तौर पर इस आत्मघाती आतंकी हमले को अंजाम देने की साजिश रची थी. इस धमाके में 10 लोगों की मौत हुई थी और 32 लोग घायल हो गए थे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े जितेंद्र बहादुर सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी का नाम आमिर राशिद अली है, जो जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर इलाके के संबूरा गांव का रहने वाला है. NIA की जांच में खुलासा हुआ कि हुंडई i20 कार आमिर के नाम पर ही रजिस्टर्ड है. इसी कार का इस्तेमाल 10 नवंबर को आतंकवादी हमला करने के लिए किया गया था.

NIA ने आमिर को दिल्ली से गिरफ्तार किया. NIA की जांच में सामने आया कि आमिर ने आत्मघाती हमले के आरोपी उमर उन नबी के साथ मिलकर व्हीकल बोर्न इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (VBIED) बनाने की साजिश रची थी. माने IED ब्लास्ट करने के लिए कार का भी हथियार के रूप में इस्तेमाल किया गया था.

Advertisement

जांच के दौरान यह भी पता चला कि आमिर इसी काम के लिए दिल्ली आया था और उसने कार की खरीदारी में मदद की थी. NIA ने उमर नबी की पहचान भी फोरेंसिक जांच से कर ली है, जो पुलवामा का रहने वाला था. उमर हरियाणा के फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में जनरल मेडिसिन डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर था.

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर राशिद को 10 नवंबर को ही हिरासत में लिया जा चुका था. लंबी पूछताछ के बाद हमले में इसकी भूमिका साफ हुई. इसके बाद NIA ने उसे गिरफ्तार किया.

NIA ने उमर नबी की एक और कार जब्त की है. सबूत के तौर पर इसकी भी जांच की जा रही है. NIA अब तक 73 गवाहों के बयान ले चुकी है, जिनमें ब्लास्ट में घायल लोग भी शामिल हैं. एजेंसी दिल्ली पुलिस, जम्मू कश्मीर पुलिस और अन्य राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

वीडियो: ये रमीज़ कौन हैं? जिसका नाम लेकर रोहिणी आचार्य ने लालू का साथ छोड़ दिया

Advertisement