The Lallantop

भगोड़े नित्यानंद की UN वाली विजयप्रिया का नया वीडियो आया है, खुद देखिए!

इस वीडियो की एक-एक बात जानिए!

Advertisement
post-main-image
नित्यानंद ने जो वीडियो जारी किया, उससे स्क्रीनशॉट.

स्वघोषित 'गॉडमैन' और भगोड़ा रेप आरोपी नित्यानंद लगातार ख़बरों में है. नित्यानंद (Nithyanand) ने ट्वीट किया था कि 'यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ कैलासा' (Kailasa) संयुक्त राष्ट्र (UN) तक पहुंच गया है. ट्वीट के बाद विवाद शुरू हो गया, कि एक काल्पनिक देश का मेंबर आख़िर UN तक कैसे पहुंच गया? संबोधन में नित्यानंद की प्रतिनिधि करने वाली उनकी कथित शिष्या विजयप्रिया ने भारत के बारे में आपत्तिजनक बातें कही थीं. कहा था कि उनके गुरू को भारत में प्रताड़ित किया गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

अब विजयप्रिया की सफ़ाई आई है. अब कह रही हैं कि कैलासा भारत की बहुत इज़्ज़त करता है. उनके कहे की ग़लत-व्याख्या की जा रही है.

Advertisement

नित्यानंद के ऑफ़िशियल ट्विटर हैंडल से विजयप्रिया का वीडियो आया है. विजयप्रिया ने कहा,

"मैं अपना बयान स्पष्ट करना चाहती हूं. कुछ हिंदू-विरोधी मीडिया ने मेरे बयान को ग़लत तरह से चलाया. मैंने कहा था कि भगवान नित्यानंद परमशिवम को उनके जन्मस्थान में कुछ हिंदू-विरोधी तत्वों ने प्रताड़ित किया है. संयुक्त राज्य कैलासा भारत को बहुत सम्मान देता है और भारत को अपने गुरुपीडम मानता है.

हम भारत की सरकार से विनती करते हैं कि इन हिंदू-विरोधी तत्वों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करें."

UN मानवाधिकार कार्यालय ने गुरुवार, 2 मार्च को बयान दिया कि नित्यानंद का काल्पनिक देश 'यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ कैलासा' के प्रतिनिधियों ने पिछले हफ़्ते जिनेवा में जो भी दलीलें दीं, वो अप्रासंगिक है और इस पर विचार नहीं किया जाएगा.

Advertisement
कौन है विजयप्रिया?

जिस ट्वीट से ये बवाल शुरू हुआ, उसमें नित्यानंद ने एक महिला की तस्वीर शेयर की थी. सिर पर जटा, ललाट पर टीका, गले में रुद्राक्ष की बड़ी-सी माला और गेरुआ वस्त्र पहने एक महिला. इस महिला ने खुद को 'कैलासा' का प्रतिनिधि बताया था. यही हैं विजयप्रिया.

कैलासा के फेसबुक अकाउंट पर भी विजयप्रिया नित्यानंद को संयुक्त राष्ट्र में कैलासा की 'स्थाई राजदूत' बताया गया है. अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में रहती है. नमस्कार की जगह नित्यानंदम से संबोधन करने वाली विजयप्रिया नित्यानंद को अपना गुरू मानती हैं और उन्होंने कहा है कि उनके गुरु ने उनके लिए काफी कुछ किया है. नित्यानंद का टैटू भी गुदवाया हुआ है, ये भी बात हो रही है.

वीडियो: भगोड़े नित्यानंद ने UN में भाषण का फ़ोटो ट्वीट किया, लोगों ने कमेंट में सेक्स कांड का वीडियो दिखा दिया!

Advertisement