The Lallantop

पवन सिंह पर बात की, उनके फैन्स डेथ और रेप थ्रेट देने लगे - अहाना कुमरा

अहाना ने बताया कि 'राइज़ एंड फॉल' के मेकर्स ने उनके नाम पर झूठे वीडियोज़ चलाए.

Advertisement
post-main-image
‘राइज़ एंड फॉल’ इसी नाम से बने ब्रिटिश शो का इंडियन अडैप्टेशन है.

Amazon MX Player पर Rise and Fall नाम का एक रियलिटी शो आता है. Ashneer Grover इसके होस्ट हैं. Pawan Singh, Aahana Kumra और Arjun Bijlani जैसे कलाकार इस शो के कन्टेस्टेंट थे. हाल ही में अहाना शो से एलिमिनेट हो गईं. बाहर आने के बाद उन्होंने शो से जुड़े अपने अनुभव पर बात की. बताया कि क्यों पवन सिंह के फैन्स उन्हें जान से मारने और रेप करने की धमकी दे रहे हैं. बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या शो पर कही किसी बात के लिए उन्हें कोई अफसोस है. अहाना ने कहा,

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

नहीं. मैंने शो पर जो भी बोला, चाहे गुस्से में ही बोला हो, वो इसलिए कहा क्योंकि मुझपर कुछ चीज़ें बीती थीं और मुझे उस समय वो बोलना जायज़ लगा. बहुत सारे लोगों ने उसे ठीक से नहीं लिया गया. लेकिन जब मैंने शो से बाहर निकलकर देखा कि लोगों ने मेरे बारे में क्या कहा है. मैंने रील्स पर देखा, यूट्यूब वीडियोज़ पर देखा. मैंने ऐसे-ऐसे वीडियोज़ देखे जहां मेरा नाम लेकर ऐसे शब्द लिखे गए जो मैंने कभी कहे ही नहीं. मेकर्स ने वो अपनी तरफ से डाले. जब मैं शो से बाहर निकली तो मुझे बहुत से डेथ और रेप थ्रेट मिले. मैंने मेकर्स को स्क्रीनशॉट भेजे कि मुझे ऐसी धमकियां मिल रही हैं. मैंने उनसे पूछा कि मुझे ऐसी धमकियां क्यों मिल रही हैं. मैंने तो ऐसी कोई बात नहीं कही. मैंने शो पर किसी को कोई गाली नहीं दी. हम कौन-सी सदी में रह रहे हैं जहां मेरे कुछ बोलने पर मुझे इतनी धमकियां मिल रही हैं. मेरे बारे में इतना सब कहा जा रहा है. 

मैंने काफी वीडियोज़ देखे जहां मेरे मुंह पर बबल लगाकर कुछ कहा गया है. मैंने पूछा कि मैंने ऐसा कहां बोला है. आप टाइमस्टाम्प दिखाइए. फिर उन्होंने माफी मांगी और उन वीडियोज़ को हटा दिया. मैं इस शो पर डेथ थ्रेट और रेप थ्रेट के लिए नहीं आई थी.

आगे अहाना से पूछा गया कि किस कन्टेस्टेंट के फैन्स से उन्हें ऐसी धमकियां मिल रही हैं. उनहोनी बताया,

Advertisement

पवन जी के बारे में मैंने कुछ ऐसा कहा था जो शायद उनके फैन्स को अच्छा नहीं लगा. मुझे लगता है पवन जी ने जो किया, वो समझदार फैसला था. आज मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं. ऐसे बहुत से कन्टेस्टेंट थे जिन्होंने मेरे बारे में बहुत कुछ कहा और आज तक माफी नहीं मांगी. पवन जी और मैं लखनऊ से ही आते हैं. जब अंत में मैंने उनकी मां के पांव छूए तो उन्होंने वो बात नोटिस की. वो स्टेज पर थे. उन्होंने कहा कि अगर मैं आपको सॉरी बोल दूंगा तो छोटा नहीं हो जाऊंगा. जब मेरी और उनकी सुलह हो चुकी है और हमने वो बात खत्म कर दी तो लोगों को भी वो बात खत्म कर देनी चाहिए थी.

बता दें कि पवन सिंह भी ये शो छोड़ चुके हैं. बाकी बता दें कि ‘राइज़ एंड फॉल’ इसी नाम से बने ब्रिटिश शो का इंडियन अडैप्टेशन है.                      

वीडियो: मैटिनी शो: आहाना कुमरा ने बताया 'बावरी छोरी' जैसी फ़िल्म करने की क्या खास वजह थी?

Advertisement

Advertisement