नौ रिटायर्ड आईपीएस की तरफ से लिखा गया लेटर.चिट्ठी के मुख्य अंश हिन्दी में पढ़िए
'हम सब इंडियन पुलिस सर्विस से रिटायर्ड अधिकारी हैं. रिटायर्ड अधिकारियों का ये समूह काफी बड़ा है और इसे मिलाकर हम 'कॉन्टीट्यूशनल कन्डक्ट ग्रुप' (सीसीजी) कहते हैं. मिस्टर जूलियो रिबेरो हमारे इस सीसीजी के लिविंग लेजेंड हैं. उन्होंने आपको दिल्ली दंगों की जांच में गड़बड़ी को लेकर जो चिट्ठी लिखी थी, हम उसका समर्थन करते हैं.किसने लिखी चिट्ठी
दिल्ली पुलिस की तरफ से दंगों की जांच के संबंध में कोर्ट में जो चालान या जांच प्रस्तुत की जा रही है, उसे पक्षपातपूर्ण और राजनीति से प्रेरित कहा जा रहा है. ये भारतीय पुलिस के लिए दुख और चिंता की बात है. ये सेवारत और रिटायर्ड पुलिसकर्मियों के लिए चिंता की बात है.
हमें पता चला है कि आपके एक स्पेशल कमिश्नर ने कुछ हिंदुओं से बात करके उन्हें इस बात को लेकर भड़काने की कोशिश की कि उनकी कम्युनिटी से गिरफ्तारियां हो रही हैं. ये जांच को प्रभावित करने का प्रयास है. पुलिस की लीडरशिप का ये रवैया पीड़ितों को इंसाफ से वंचित कर सकता है. इसका ये मतलब भी है कि बहुसंख्यक समुदाय से जो आरोपी हैं, वो बच निकल सकते हैं.
ये बात और भी चिंताजनक है कि जिन लोगों ने सीएए के ख़िलाफ आवाज़ उठाई या प्रदर्शन में हिस्सा लिया, उन्हें भी निशाने पर लिया जा रहा है. ये उनका संवैधानिक अधिकार था, जो उन्हें शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अनुमति देता है. ये साफ-सुथरी जांच के मानकों का उल्लंघन है. साथ ही ऐसा करते हुए उन लोगों को ढील दी जा रही है, जिन्होंने वास्तव में हिंसा भड़काई. या जो सत्ताधारी पार्टी से जुड़े हैं.
ऐसी जांच से लोगों का लोकतंत्र, न्याय और संविधान से भरोसा उठ जाएगा.'
नौ रिटायर्ड आईपीएस – शफी आलम, के. सलीम अली, मोहिंदरपाल, एएस दुलत, आलोक बी. लाल, अमिताभ माथुर, पीजीजे नाम्पूथिरी, एके समंथा, अविनाश मोहंती.
उमर खालिद को 9-10 घंटे पूछताछ के बाद दिल्ली दंगे के कनेक्शन में स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया



















.webp)
